वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया: कोरोना मामले के कारण टॉस होने के बाद स्थगित हुआ दूसरा वनडे
वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले दूसरे वनडे को कोरोना मामले के कारण स्थगित कर दिया गया है। मुकाबले का टॉस हो चुका था और मैच शुरु होने से कुछ देर पहले ही कोरोना मामले की बात सामने आई थी। अब इस मैच को दोबारा कब खेला जाएगा इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन दोनों टीमों के पूरी तरह निगेटिव रहने पर ही आगे कोई निर्णय लिया जाएगा।
CWI ने जारी किया अपना बयान
क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) ने अपने बयान में बताया कि वेस्टइंडीज की ओर से संक्रमित मिला व्यक्ति टीम का खिलाड़ी नहीं है। आगे बताया गया, "फैसला टॉस के बाद लिया गया। दोनों टीमों के सभी सदस्यों और मैच ऑफिशियल का दोबारा टेस्ट किया जाएगा। इन टेस्ट का रिजल्ट आ जाने के बाद मैच को दोबारा कराने के बारे में फैसला लिया जाएगा। सारे लोग अपने कमरों में आइसोलेट रहेंगे।"
ऑस्ट्रेलिया ने जीता था टॉस
मुकाबले का टॉस निर्धारित समय पर हुआ था और इसे जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। रिली मेरिडिथ को वनडे डेब्यू करने का मौका दिया गया था। वेस्टइंडीज की टीम में भी शे होप की वापसी हुई थी। पहले अपडेट में बताया गया था कि मैच की शुरुआत में छोटी सी बाधा आई है, लेकिन थोड़ी देर बाद स्पष्ट हो गया कि मुकाबला रद्द हो चुका है।
ऑस्ट्रेलिया के लिए बढ़ सकती है चिंता
वेस्टइंडीज के दौरे के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम बांग्लादेश दौरे पर भी जाने वाली है। बांग्लादेश में पांच मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत 03 अगस्त से होने वाली है। स्थगित हुए इस वनडे को दोबारा खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया को अपने शेड्यूल में बदलाव करना पड़ा तो उनके लिए मुश्किल होगी। बांग्लादेश जाकर टीम को तीन दिन क्वारंटाइन भी होना पड़ेगा। तय शेड्यूल के हिसाब से वेस्टइंडीज दौरा 24 जुलाई को समाप्त हो जाता।
ऑस्ट्रेलिया ने जीता था पहला वनडे
बारबाडोस में खेले गए पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 133 रनों से हराया था। ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए कप्तान एलेक्स कैरी (67) और एश्टन टर्नर (49) की बदौलत 49 ओवर्स के बाद 252/9 का स्कोर बनाया। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम मिचेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी के सामने 123 रनों पर ही सिमट गई। स्टार्क ने पांच विकेट हासिल किए थे।