बांग्लादेश के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी ऑस्ट्रेलिया, 03 अगस्त से होगी शुरू
ऑस्ट्रेलिया की टीम पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए बांग्लादेश का दौरा करेगी, जिसके लिए तारीख निर्धारित कर दी गई है। दोनों देशों के बीच टी-20 सीरीज की शुरुआत 03 अगस्त को होने वाले मुकाबले से हो जाएगी। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के क्रिकेट संचालन के अध्यक्ष अकरम खान ने ऑस्ट्रेलिया के आगामी बांग्लादेश दौरे की पुष्टि की है। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
ऑस्ट्रेलिया की टीम टी-20 सीरीज खेलने आ रही है- अकरम खान
बांग्लादेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बावजूद, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) मेजबान देश की बायो सिक्योर बबल की व्यवस्था से संतुष्ट दिखा है और इसकेसाथ ही चार साल बाद बांग्लादेश दौरे का रास्ता साफ हो सका है। अकरम खान ने कार्यक्रम पर मुहर लगाते हुए कहा, "हां, दौरे की पुष्टि हो गई है और ऑस्ट्रेलिया की टीम पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलने आ रही है।"
तीन दिन क्वारंटाइन में रहेंगी दोनों टीमें
इस समय बांग्लादेश की टीम जिम्बाब्वे दौरे पर है और आज से शुरू होने वाली टी-20 सीरीज खेलेगी। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे सीरीज खेल रही है। बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया की टीमें को 29 जनवरी तक ढाका पहुंचने की उम्मीद है। इसके बाद दोनों टीमें तीन दिन तक होटल में क्वारंटाइन में रहेंगी और 1 अगस्त से टी-20 सीरीज के लिए अभ्यास कर सकेंगी।
03 से 09 अगस्त तक होगी टी-20 सीरीज
ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच सीरीज के सभी मैच ढाका के शेर ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे। टी-20 सीरीज के मैच 03, 04, 06, 07 और 09 अगस्त को खेले जाएंगे।
अब तक चारों टी-20 मैच जीता है ऑस्ट्रेलिया
यह दोनों देशों के बीच पहली द्विपक्षीय टी-20 सीरीज होगी। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया चौथी बार द्विपक्षीय सीरीज के लिए बांग्लादेश का दौरा करेगी। दोनों टीमों के बीच अब तक चार टी-20 मैच खेले जा चुके हैं और सभी मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं। ये सभी भिड़ंत विश्व कप के दौरान हुई हैं। ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश में अपना आखिरी टी-20 मैच 2014 में हुए विश्व कप के दौरान खेला था।