Page Loader
वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया: वनडे सीरीज से बाहर हो सकते हैं चोटिल आरोन फिंच

वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया: वनडे सीरीज से बाहर हो सकते हैं चोटिल आरोन फिंच

Jul 17, 2021
03:21 pm

क्या है खबर?

आखिरी टी-20 में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 16 रनों से हराकर सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया है। अब दोनों देशों के बीच 20 जुलाई से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है, जिसमें मेहमान टीम को झटका लग सकता है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच आखिरी टी-20 के दौरान चोटिल (घुटने की चोट) हो गए हैं और वनडे सीरीज से बाहर हो सकते हैं। एक नजर पूरी खबर पर।

इंजरी

फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए फिंच

आखिरी टी-20 के दौरान फिंच फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे और थोड़े समय के लिए मैदान से बाहर भी चले गए थे। इसके बाद वह बल्लेबाजी के दौरान भी असहज नजर आए थे। वह रन दौड़ते हुए परेशानी में दिख रहे थे। हालांकि, उन्होंने 23 गेंदों में छह चौकों की मदद से 34 रन बनाए थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की ओर से सर्वाधिक रन बनाए।

बयान

फिंच की गैरमौजूदगी में मुझे मिल सकता है मौका- वेड

वेस्टइंडीज दौरे पर गई ऑस्ट्रेलियाई टी-20 टीम के उपकप्तान मैथ्यू वेड का मानना है कि अगर फिंच फिट नहीं होते हैं तो उन्हें वनडे टीम में वापसी करने का मौका मिल सकता है। उन्होंने कहा, "वनडे सीरीज को लेकर मुझे नहीं पता कि क्या होगा। मैं खेलने की उम्मीद नहीं कर रहा हूं। खासकर अगर फिंच खेलते हैं तब, लेकिन अगर वह नहीं खेलते है तो मुझे खेलने का मौका मिल सकता है।"

बयान

वेड ने कप्तानी में दिखाई दिलचस्पी

वेड ने आगे कहा कि अगर उन्हें मौका मिलेगा तो वह कप्तानी के लिए तैयार रहेंगे। उन्होंने कहा, "मैं यहां यह सोचकर आया था कि मैं टी-20 खेलूंगा और वनडे नहीं खेलूंगा। मुझे लगता है कि कुछ युवा खिलाड़ियों को उनके साथ खेलने का मौका मिलेगा, जो सही भी है। मुझे अब काफी समय हो गया है। लेकिन अगर फिंच नहीं खेलते हैं, तो मुझे खेलने का मौका मिल सकता है। इसलिए हम इंतजार करेंगे और देखेंगे।"

टीम

वेस्टइंडीज दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम

वनडे सीरीज की शुरुआत 20 जुलाई को होने वाले मुकाबले से हो जाएगी। इसके बाद 22 और 24 जुलाई को दूसरे और तीसरे वनडे खेले जाएंगे। ये तीनों मैच ब्रिजटाउन में ही खेले जाएंगे। ऑस्ट्रेलियाई टीम: आरोन फिंच (कप्तान), एस्टन एगर, वेस एगर, जेसन बेहरेन्ड्रॉफ, एलेक्स केरी, जोश हेजलवुड, मोइसेस हेनरिक्स, मिचेल मार्श, रिली मेरेडिथ, जोश फिलिपे, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेप्सन, एंड्रयू टाई, मैथ्यू वेड, एडम जैंपा, बेन मैकडरमोट, डैन क्रिश्चियन और एश्टन टर्नर।