ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टी-20 जीतकर वेस्टइंडीज ने 4-1 से जीती सीरीज, बने ये रिकार्ड्स
ग्रॉस आइलेट में खेले गए पांचवे और आखिरी टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 16 रनों से हराकर 4-1 से सीरीज अपने नाम की। मेजबान टीम ने एविन लुइस के 34 गेंदों में ताबड़तोड़ 79 रनों की पारी की बदौलत 199/8 का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया पूरे ओवर्स खेलने के बावजूद (183/9) लक्ष्य से दूर रह गई। सीरीज में बने रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
वेस्टइंडीज ने ऐसे जीता मैच
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने पॉवरप्ले में आंद्रे फ्लेचर का विकेट खोकर 81 रन कूट डाले। लुइस और गेल ने दूसरे विकेट के लिए 14 गेंदों में ही 43 रन जोड़े। वहीं मध्यक्रम में पूरन ने 31 रन बनाकर टीम को बड़े लक्ष्य तक पहुंचाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए कोई भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज लय में नजर नहीं आया और टीम ने नियमित अंतराल में विकेट खोए। ऑस्ट्रेलिया से कप्तान आरोन फिंच ने सर्वाधिक 34 रन बनाए।
लुइस ने लगाया ताबड़तोड़ अर्धशतक
सलामी बल्लेबाज एविन लुइस ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और सिर्फ 23 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 34 गेंदों में चार चौकों और नौ छक्कों की बदौलत 79 रनों की तूफानी पारी खेली। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टी-20 पारी में संयुक्त रूप से सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। बता दें मार्टिन गुप्टिल ने 2018 में कंगारू टीम के खिलाफ नौ छक्के जड़े थे।
रसेल ने गेंदबाजी में किया अपना बेस्ट प्रदर्शन
बल्ले से सिर्फ एक रन बनाने वाले रसेल ने गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलिया के बड़े विकेट झटके। उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी कर रहे मिचेल मार्श का अपनी गेंद पर ही कैच पकड़ा। इसके अलावा उन्होंने एलेक्स कैरी और मैथ्यू वेड के भी विकेट लिए। रसेल ने अपने चार ओवर्स के कोटे में 43 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। यह उनका टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हो गया है।
सीरीज में छाए रहे मिचेल मार्श
भले ही ऑस्ट्रेलिया को टी-20 सीरीज में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी हो लेकिन ऑलराउंडर मिचेल मार्श ने पूरी सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। मार्श ने तीन अर्धशतक की मदद से सीरीज में 219 रन बनाए। ये रन उन्होंने 152 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से बनाए। दूसरी तरफ गेंदबाजी में भी उन्होंने उम्दा प्रदर्शन किया। मार्श ने इस सीरीज में 9.7 की स्ट्राइक रेट से कुल आठ विकेट लिए।
सीरीज में बने अन्य रिकार्ड्स
वेस्टइंडीज ने 1995 के बाद ऑस्ट्रेलिया को पहली बार सीरीज में (किसी भी प्रारूप में) हराया है। फैबियन एलेन ने सीरीज में कुल सात कैच पकड़े, जो किसी भी द्विपक्षीय टी-20 सीरीज में सबसे ज्यादा का रिकॉर्ड बन गया है। मैच में नौ छक्के लगाने वाले लुइस ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपने 100 छक्के पूरे किए। उन्होंने सबसे कम पारियों (42) में यह उपलब्धि हासिल की है।
हेडन वाल्श बने 'प्लेयर ऑफ द सीरीज'
लेग ब्रेक गेंदबाज हेडन वाल्श ने पूरी सीरीज में शानदार गेंदबाजी की, जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुना गया। वाल्श ने पांच मैचों में 11.67 की औसत और 7 के इकॉनमी रेट से 12 विकेट झटके और टीम को सीरीज जितवाने में अहम भूमिका निभाई। यह किसी द्विपक्षीय टी-20 सीरीज में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट हैं। बता दें न्यूजीलैंड के ईश सोढ़ी ने टी-20 सीरीज में सर्वाधिक 13 विकेट लिए हैं।