दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम घोषित, प्रमुख खिलाड़ियों को आराम
क्या है खबर?
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ 23 अगस्त से टी-20 सीरीज खेलनी है।
3 मैचों की इस सीरीज के लिए कैरेबियाई टीम की घोषणा की गई है।
रोवमैन पॉवेल की कप्तानी में आंद्रे रसेल समेत कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।
शिमरोन हेटमायर टीम में अपनी जगह बनाने में सफल हुए हैं। उन्होंने आखिरी बार दिसंबर 2023 में वेस्टइंडीज के लिए टी-20 मैच खेला था।
आइए टीम पर एक नजर डालते हैं।
आराम
रसेल, जेसन होल्डर और अलजारी जोसेफ को दिया गया आराम
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (CWI) ने रसेल के साथ-साथ जेसन होल्डर और अलजारी जोसेफ को भी आराम दिया है।
CWI के क्रिकेट निदेशक माइल्स बैसकॉम्ब के अनुसार, रसेल ने आराम और रिकवरी के लिए बोर्ड से कुछ समय मांगा है।
बता दें कि रसेल द हंड्रेड 2024 में खेलते हुए दिखे थे।
वहीं, होल्डर के वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए सीरीज से आराम दिया गया है। वह दक्षिण अफ्रीका के ही खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेले थे।
फैबियन एलन
फैबियन एलन की हुई वापसी
स्पिन-गेंदबाजी ऑलराउंडर फैबियन एलन की टीम में वापसी हुई है। वह टी-20 विश्व कप 2024 की टीम में अपनी जगह नहीं बना सके थे।
उन्होंने हाल ही में जुलाई में जाफना किंग्स की ओर से लंका प्रीमियर लीग (LPL) में हिस्सा लिया था।
29 वर्षीय एलन ने 37 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें 7.46 की इकॉनमी रेट के साथ 24 विकेट लिए हैं।
दूसरी तरफ बल्लेबाजी में उन्होंने 135.35 की स्ट्राइक रेट से 268 रन बनाए हैं।
बयान
मुझे इस टीम पर पूरा भरोसा है- डेरेन सैमी
वेस्टइंडीज के प्रमुख कोच डेरेन सैमी ने कहा, "एक मजबूत दक्षिण अफ्रीकी टीम का सामना करना हमारी टीम के लिए एक शानदार अवसर है। हमने हाल ही में उनके साथ खेला है और मिश्रित परिणाम मिले हैं, इसलिए यह एक रोमांचक और महत्वपूर्ण सीरीज होनी चाहिए। मुझे हमारे द्वारा चुनी गई टीम पर भरोसा है और मुझे पता है कि खिलाड़ी सफलता के लिए अपनी भूख दिखाने के लिए उत्सुक होंगे।"
टीम
टी-20 सीरीज के लिए ऐसी है वेस्टइंडीज की टीम
23 अगस्त को पहले टी-20 के बाद 24 अगस्त को दूसरा टी-20 और 27 अगस्त को तीसरा टी-20 मैच खेला जाएगा।
इस सीरीज के तीनों मैच त्रिनिडाड के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले जाएंगे।
टी-20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम: रोवमैन पॉवेल (कप्तान), रोस्टन चेस (उपकप्तान), एलिक अथानाज, फैबियन एलन, जॉनसन चार्ल्स, मैथ्यू फोर्ड, शिमरॉन हेटमायर, शाई होप, अकील होसेन, शमर जोसेफ, ओबेद मैककॉय, गुडाकेश मोती, निकोलस पूरन, शेरफेन रदरफोर्ड और रोमारियो शेफर्ड।