वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड: धीमी ओवर गीत के चलते वेस्टइंडीज पर लगा जुर्माना, WTC अंक भी कटे
क्या है खबर?
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच एंटीगा में खेला गया पहला टेस्ट ड्रा पर समाप्त हुआ। इसके बावजूद कैरेबियाई टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, मेजबान टीम के पहले टेस्ट के दौरान धीमी ओवर गति के चलते विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के दो महत्वपूर्ण अंक काटे गए हैं।
इसके अलावा खिलाड़ियों पर मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
जानकारी
वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने गलती स्वीकारी
जोएल विल्सन, ग्रेगरी ब्रैथवेट, नाइजेल डुगुइड और लेस्ली रीफर की अंपायरिंग टीम ने वेस्टइंडीज की टीम को निर्धारित तय समय के अंदर दो ओवर कम फेंकने का दोषी पाया है, जिस पर मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने मुहर लगाई है।
कैरेबियाई कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने धीमी ओवर गति का यह अपराध स्वीकार किया है, जिसके चलते किसी तरह की औपचारिक सुनवाई की आवश्यकता नहीं पड़ी है।
नियम
यह है ICC द्वारा बनाया गया नियम
ICC द्वारा बनाए गए कोड ऑफ कंडक्ट में खिलाड़ी और खिलाड़ियों का सपोर्ट स्टॉफ भी आते हैं। इसके आर्टिकल 2.22 के अंतर्गत धीमी ओवर गति के अपराध आते हैं।
इस नियम के तहत किसी टीम ने तय समय के अंदर के जितने ओवर कम फेंके होते हैं उसके टीम के सदस्यों को प्रति ओवर के हिसाब से मैचफीस का 20 प्रतिशत जुर्माने के रूप में देना पड़ता है। कप्तान को बैन भी किया सकता है।
WTC
प्रत्येक ओवर शॉर्ट के लिए एक अंक का दिया जाता है दंड
वहीं आर्टिकल 16.11.2 के अनुसार, ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत हुए मैच में टीम को प्रत्येक ओवर शॉर्ट के लिए एक अंक का दंड दिया जाता है।
नतीजतन, वेस्टइंडीज के टेस्ट चैंपियनशिप के दो अंक काट लिए गए हैं।
WTC में टेस्ट के ड्रा होने पर दोनों टीमों को चार-चार अंक मिलते हैं। अब कटौती के बाद वेस्टइंडीज को इस मुकाबले से सिर्फ दो अंक मिले हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
अंक कटौती के बाद वेस्टइंडीज के पांच मैचों के बाद 14 अंक (अंक प्रतिशत-23.33) हो गए हैं और WTC की तालिका में फिलहाल आठवें स्थान है। इंग्लैंड के भी 14 अंक हैं, लेकिन कम अंक प्रतिशत (11.67) के चलते वह नौवें स्थान पर है।
लेखा-जोखा
इस तरह से ड्रा हुआ था पहला टेस्ट
पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने जॉनी बेयरेस्टो (140) की बदौलत पहली पारी में 311 रन बनाए थे। जेडन सील्स ने सर्वाधिक चार विकेट लिए थे। वेस्टइंडीज ने बोनर (123) की बदौलत पहली पारी में 375 रन बनाए थे।
इंग्लैंड ने दूसरी पारी जैक क्रॉली (121) और जो रूट (109) की बदौलत 349/6 के स्कोर पर घोषित की थी। जवाब में वेस्टइंडीज ने 70.1 ओवर बल्लेबाजी करते हुए 140/6 रन बना लिए थे और मैच ड्रॉ रहा था।
दूसरा टेस्ट
वेस्टइंडीज ने दूसरे टेस्ट के लिए टीम की घोषित
एंटीगा में खेला गया पहला टेस्ट ड्रा रहा है और सीरीज का दूसरा टेस्ट 16 मार्च से बारबाडोस में खेला जाएगा। वेस्टइंडीज ने दूसरे टेस्ट के लिए अपनी 13 सदस्यीय टीम घोषित की है, जिसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।
वेस्टइंडीज की टीम: क्रेग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड, नक्रमाह बोनर, शामराह ब्रूक्स, जॉन कैंपबेल, जोसुआ डिसिल्वा, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, काइल मेयर्स, वीरासैमी पेरमॉल, एंडरसन फिलिप, केमार रोच और जेडन सील्स।