LOADING...
इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, पहला टेस्ट: ड्रॉ पर समाप्त हुआ मुकाबला, बने ये बड़े रिकॉर्ड्स
तस्वीर- Twitter/ICC

इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, पहला टेस्ट: ड्रॉ पर समाप्त हुआ मुकाबला, बने ये बड़े रिकॉर्ड्स

लेखन Neeraj Pandey
Mar 13, 2022
09:09 am

क्या है खबर?

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच एंटीगा में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ है। इंग्लैंड ने आखिरी दिन अपनी दूसरी पारी 349/6 के स्कोर पर घोषित करते हुए वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 286 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में वेस्टइंडीज ने 147/4 का स्कोर बनाया और मैच ड्रॉ रहा। दोनों पारियों में अच्छी बल्लेबाजी करने वाले न्क्रुमाह बोनर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है।

लेखा-जोखा

इस तरह ड्रॉ हुआ मैच

पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने जॉनी बेयरेस्टो (140) की बदौलत पहली पारी में 311 रन बनाए थे। जेडन सील्स ने सर्वाधिक चार विकेट लिए थे। वेस्टइंडीज ने बोनर (123) की बदौलत पहली पारी में 375 रन बनाए थे। इंग्लैंड ने दूसरी पारी जैक क्रॉली (121) और जो रूट (109) की बदौलत 349/6 के स्कोर पर घोषित की थी। जवाब में वेस्टइंडीज ने 70.1 ओवर बल्लेबाजी करते हुए मैच को ड्रॉ कराया।

जो रूट

रूट ने बनाए ये रिकॉर्ड्स

टेस्ट करियर का 24वां शतक लगाने वाले जो रूट ने कुछ रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। वह कप्तान के रूप सर्वाधिक शतक लगाने वाले इंग्लिश बल्लेबाज बन गए हैं। रूट का कप्तान के रूप में यह 13वां शतक था और उन्होंने एलिस्टर कुक (12) को पीछे छोड़ा है। रूट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने 1,000 रन पूरे कर लिए हैं। उनके अब कैरेबियाई टीम के विरुद्ध 12 टेस्ट में 57.22 की औसत से 1,055 रन हो गए हैं।

जॉनी बेयरेस्टो

बेयरेस्टो ने लगाया आठवां टेस्ट शतक

पहली पारी में जल्दी विकेट गंवाने के बाद मुश्किल में फंसी इंग्लैंड को बेयरेस्टो ने संकट से बाहर निकाला। बेयरेस्टो ने 259 गेंदों में 140 रनों की शानदार पारी खेलते हुए अपने करियर का आठवां शतक लगाया। 81 टेस्ट में 4,730 रन बना चुके बेयरेस्टो ने इंग्लैंड के लिए टेस्ट रनों के मामले में एलन लंब (4,656) को पीछे छोड़ दिया है। दूसरी पारी में बेयरेस्टो 15 रन बनाकर नाबाद रहे थे।

न्क्रुमाह बोनर

बोनर ने बनाया टेस्ट में अपना सर्वोच्च स्कोर

33 साल के बोनर ने पहली पारी में एक छोर संभालकर बेहतरीन बल्लेबाजी की और अपने करियर का दूसरा टेस्ट शतक लगाया। 355 गेंदों में 123 रनों की पारी खेलने के बाद वह नौवें विकेट के रूप में आउट हुए थे। टेस्ट में यह उनका सर्वोच्च स्कोर हो गया है। दूसरी पारी में वह 138 गेंदों में 38 रन बनाकर नाबाद रहे थे और मैच ड्रॉ कराया था।