
टी-20 विश्व कप 2024 के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिला मौका
क्या है खबर?
इस साल टी-20 विश्व कप 2024 आगामी जून में वेस्टइंडीज और USA में संयुक्त रूप से खेला जाना है।
इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है। रोवमैन पॉवेल के नेतृत्व वाली 15 सदस्यीय टीम में शमर जोसेफ और शिमरन हेटमायर को भी मौका मिला है।
सुनील नरेन टीम का हिस्सा नहीं बन पाए हैं, जबकि आंद्रे रसेल को मौका मिला है।
आइए पूरी टीम पर एक नजर डालते हैं।
टीम
ऐसी है वेस्टइंडीज की टीम
ऐसा माना जा रहा था कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शानदार प्रदर्शन कर रहे नरेन भी विश्व कप की टीम में नजर आएंगे, लेकिन उन्हें टीम में नहीं चुना गया है।
वेस्टइंडीज की टीम पर एक नजर: रोवमैन पॉवेल (कप्तान), अल्जारी जोसेफ (उपकप्तान), जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील होसेन, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, गुडाकेश मोती, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड और रोमारियो शेफर्ड।
मौका
काइल मेयर्स को मौका नहीं मिला
वेस्टइंडीज की टीम ने सबको चौंकाते हुए सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स को टीम का हिस्सा नहीं बनाया है।
टी-20 क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 150 मुकाबले खेले हैं। इसकी 142 पारियों में उन्होंने 130.22 की स्ट्राइक रेट से 2,796 रन बनाए हैं।
उनके बल्ले से 14 अर्धशतक निकले हैं। यह खिलाड़ी जरूरत पड़ने पर गेंदबाजी भी करता है। उन्होंने 40 विकेट भी अपने नाम किए हैं।
मेयर्स सलामी बल्लेबाज हैं और वेस्टइंडीज की टीम ने अपना मध्यक्रम मजबूत किया है।
खतरनाक
खतरनाक नजर आ रही है वेस्टइंडीज की टीम
वेस्टइंडीज के शीर्ष क्रम में चार्ल्स, किंग और होप खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
इसके बाद पूरन, रसेल, हेटमायर, पॉवेल, होल्डर और रदरफोर्ड जैसे बल्लेबाज टीम के पास हैं। ये खिलाड़ी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं।
अकील और मोती के रूप में टीम के पास 2 स्पिन गेंदबाज हैं। जोसेफ और शमार तेज गेंदबाजी की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। उनका साथ देने के लिए रसेल और रोमारियो भी हैं।
टूर्नामेंट
2 बार विश्व विजेता बन चुकी है वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज की टीम साल 2012 और 2016 में ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है।
टी-20 विश्व कप 2007- मेजबान दक्षिण अफ्रीका, विजेता भारत
टी-20 विश्व कप 2009- मेजबान इंग्लैंड, विजेता पाकिस्तान
टी-20 विश्व कप 2010- मेजबान वेस्टइंडीज, विजेता इंग्लैंड
टी-20 विश्व कप 2012- मेजबान श्रीलंका, विजेता वेस्टइंडीज
टी-20 विश्व कप 2014- मेजबान बांग्लादेश, विजेता श्रीलंका
टी-20 विश्व कप 2016- मेजबान भारत, विजेता वेस्टइंडीज
टी-20 विश्व कप 2021- मेजबान UAE ओमान, विजेता ऑस्ट्रेलिया
टी-20 विश्व कप 2022- मेजबान ऑस्ट्रेलिया, विजेता इंग्लैंड