भारत के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम घोषित
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। सीनियर ऑलराउंडर जेसन होल्डर की टीम में वापसी हो गई है। होल्डर ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज में हिस्सा नहीं लिया था। वेस्टइंडीज और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 22 जुलाई से होनी है। आइए जानते हैं कैसी है वेस्टइंडीज की टीम।
शेफर्ड और एंडरसन हुए टीम से बाहर
बांग्लादेश के खिलाफ खेलने वाली टीम में से भारत के खिलाफ खेलने जा रहे टीम में दो बदलाव किए गए हैं। ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड और तेज गेंदबाज एंडरसन फिलिप को टीम से बाहर कर दिया गया है। शेफर्ड ने बांग्लादेश के खिलाफ पूरी सीरीज में केवल 10 ओवर फेंके थे और कोई विकेट नहीं ले सके थे। बल्लेबाजी में भी वह कुछ खास नहीं कर पाए थे। फिलिप ने सीरीज में केवल एक ही मैच खेला था।
ऐसी है वेस्टइंडीज की पूरी टीम
निकोलस पूरन (कप्तान), शे हो, शामार्ह ब्रूक्स, केसी कार्टी, जेसन होल्डर, अकिल होसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोटी, कीमो पॉल, रोवमैन पॉवेल और जेडन सील्स।
बांग्लादेश के खिलाफ क्लीन स्वीप हुई थी वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज का वनडे क्रिकेट में हालिया प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। हाल ही में उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप झेलना पड़ा था। कैरेबियन टीम की बल्लेबाजी तीनों ही मैचों में बेहद निराशाजनक रही। सीरीज के तीन में से एक भी मैच में वेस्टइंडीज की टीम 200 रनों का आंकड़ा नहीं छू पाई। निकोलस पूरन पूरी सीरीज में अर्धशतक लगाने वाले वेस्टइंडीज के इकलौते बल्लेबाज रहे।
वनडे सीरीज के लिए भारत ने दिया है सीनियर खिलाड़ियों को आराम
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत को आराम दिया गया है। इस समय चोट का इलाज करा रहे केएल राहुल भी टीम का हिस्सा नहीं हैं। तमाम सीनियर खिलाड़ियों को आराम देने के बाद शिखर धवन को इस सीरीज के लिए भारत का कप्तान बनाया गया है। इस साल आठ लोग भारत की कप्तानी कर चुके हैं।
वनडे सीरीज के लिए ऐसी है भारतीय टीम
भारतीय टीम: शिखर धवन (कप्तान), रविंद्र जडेजा (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हूडा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह।