IPL 2022 नीलामी: वॉशिंगटन सुंदर को सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा, क्रुणाल लखनऊ के लिए खेलेंगे

युवा भारतीय ऑलराउंडर वाशिंग्टन सुंदर को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 की नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 8.75 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा। सुंदर की बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये थी। सुंदर के लिए गुजरात और पंजाब ने लड़ाई शुरु की, और बीच में दिल्ली कैपिटल्स ने भी रुचि दिखाई थी। SRH ने 7.5 करोड़ के बाद एंट्री ली और सुंदर को अपना बना लिया। वहीं क्रुणाल पंड्या को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 8.25 करोड़ रुपये में खरीदा।
सनराइजर्स हैदराबाद ने मेगा ऑक्शन से पहले केन विलियमसन (14 करोड़ रुपये), उमरान मलिक (4 करोड़ रुपये) और अब्दुल समद (4 करोड़ रुपये) के रूप में तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया था।
अपने IPL करियर में सुंदर ने अब तक 42 मैचों में 32.11 की औसत से 27 विकेट लिए हैं। खास बात यह है कि इस बीच उनका इकॉनमी रेट सात से नीचे (6.93) का रहा है। उन्होंने पॉवरप्ले में भी अपनी उपयोगिता साबित की है। दूसरी तरफ बल्लेबाजी में सुंदर ने अब तक 35 के सर्वोच्च स्कोर के साथ 217 रन बनाए हैं। इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 111.28 रहा है।
भारतीय ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या के लिए भी टीमों के बीच लड़ाई देखने को मिली। लखनऊ सुपर जायंट्स ने 8.25 करोड़ रुपये में क्रुणाल को अपने साथ जोड़ा है। क्रुणाल के लिए पंजाब और चेन्नई ने बोली की शुरुआत की थी। इसके बाद सनराइजर्स और लखनऊ ने बोली लगाना शुरु किया था। गुजरात ने भी 7.5 और आठ करोड़ रुपये की दो बोली लगाई थी, लेकिन लखनऊ उन्हें अपने साथ जोड़ने में सफल रही।
IPL में अब तक क्रुणाल ने 84 मैच खेले हैं, जिसमें बल्लेबाजी में उन्होंने 138.54 की स्ट्राइक रेट से 1,143 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया है। दूसरी तरफ गेंदबाजी में क्रुणाल ने 34.76 की औसत और 7.36 की इकॉनमी रेट से 51 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं पिछले सीजन में उन्होंने गेंदबाजी में 13 मैचों में पांच विकेट लिए थे जबकि बल्लेबाजी में 143 रन बनाए थे।