एशिया कप 2023: अक्षर पटेल की जगह वाशिंगटन सुंदर खेल सकते हैं फाइनल मुकाबला- रिपोर्ट
एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार को मेजबान श्रीलंका और भारत के बीच खेला जाएगा। इस अहम मुकाबले से पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बुरी खबर है। टीम के प्रमुख ऑलराउंडर अक्षर पटेल फाइनल मुकाबले से बाहर रह सकते हैं। उनकी जगह वाशिंगटन सुंदर को एकादश में शामिल किया जा सकता है। अक्षर को शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-4 राउंड के छठे मैच में चोट लगी थी। आइए इस बारे में और अधिक जानते हैं।
सुंदर को बुलाया गया श्रीलंका
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 23 वर्षीय सुंदर को अक्षर के कवर के रूप में श्रीलंका बुलाया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि वह फाइनल खेलेंगे। सुंदर ऑफब्रेक गेंदबाजी करते हैं और बाएं हाथ से अच्छी बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं। उन्होंने आखिरी बार इस साल जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे मैच खेला था। सुंदर भारत की 15 सदस्यीय वनडे विश्व कप 2023 टीम का हिस्सा नहीं हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ अक्षर ने की थी शानदार बल्लेबाजी
अक्षर की चोट की गंभीरता को लेकर फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं है। बांग्लादेश के खिलाफ बल्लेबाजी के दौरान अक्षर के हाथ पर एक तेज रफ्तार थ्रो लगा था। अक्षर मैच में 34 गेंदों पर 42 रन बनाने में सफल रहे थे। उन्होंने पारी में 3 चौके और 2 छक्के जमाए थे। उन्होंने शुभमन गिल (7वें विकेट के लिए 39 रन) के साथ और शार्दुल ठाकुर (आठवें विकेट के लिए 40 रन) के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई थी।
एशियन गेम्स में जलवा बिखेरेंगे सुंदर
सुंदर आगामी दिनों में एशियन गेम्स में अपने हुनर का प्रदर्शन करते हुए नजर आएंगे। एशियन गेम्स की तैयारियों के मद्देनजर सुंदर इन दिनों बेंगलुरु स्थिति नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में आयोजित हो रहे अभ्यास शिविर में भाग ले रहे हैं। फाइनल के पूरा होने के बाद उनके एशियन गेम्स के लिए भारतीय दल में शामिल होने की उम्मीद है। यह शिविर चीन के हांगझू में खेल शुरू होने से पहले 23 सितंबर तक चलेगा।
सुंदर के वनडे करियर पर एक नजर
23 वर्षीय सुंदर सीमित ओवर क्रिकेट में एक उपयोगी ऑलराउंडर हैं जिसके चलते उन पर भरोसा जताया गया है। वह अब तक 16 वनडे मैचों में 27.19 की औसत और 5.06 की इकॉनमी रेट से 16 विकेट ले चुके हैं। बल्लेबाजी की बात करें तो उन्होंने 9 पारियों में 29.12 की औसत 85.66 की स्ट्राइक रेट से 233 रन बनाए हैं। इस प्रारूप में उनके नाम एक अर्धशतक दर्ज है।