Page Loader
इंग्लैंड बनाम भारत: चोट के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर हुए सुंदर और आवेश- रिपोर्ट
अभ्यास मैच के दौरान चोटिल हुए सुंदर

इंग्लैंड बनाम भारत: चोट के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर हुए सुंदर और आवेश- रिपोर्ट

Jul 22, 2021
03:06 pm

क्या है खबर?

भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 04 अगस्त से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिससे पहले मेहमान टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक भारतीय ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर और रिजर्व गेंदबाज आवेश खान चोटिल होकर इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। बता दें, अभी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से आधिकारिक बयान आना बाकी है।

इंजरी

अभ्यास मैच में चोटिल हुए थे सुंदर और आवेश

ये दोनों खिलाड़ी अभ्यास मैच के दौरान चोटिल हुए हैं। बता दें रोहित शर्मा की अगुवाई में इस समय भारतीय टीम काउंटी सेलेक्ट इलेवन के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेल रही है। इस टूर मैच में आवेश, वाशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर काउंटी सेलेक्ट की टीम से खेल रहे थे। आवेश के बाएं हाथ के अंगूठे में फ्रैक्चर हुआ है जबकि सुंदर की चोट के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।

जानकारी

BCCI ने आवेश की चोट पर बुधवार को दिया था अपडेट

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बुधवार को आवेश की चोट पर अपडेट दिया था और बताया था कि वह बोर्ड की मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे और अभ्यास मैच के दूसरे और तीसरे दिन के खेल में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

इंजरी

इंग्लैंड दौरे से तीन भारतीय खिलाड़ी हो चुके हैं बाहर

अभी इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज की शुरुआत भी नहीं है जबकि भारतीय दल के तीन खिलाड़ी दौरे से बाहर हो गए हैं। भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल इंग्लैंड सीरीज से बाहर होने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। खिलाड़ियों का चोटिल होना टीम प्रबंधन के लिए चिंता का विषय बन चुका है। गिल के सीरीज के बाहर होने के बाद BCCI ने रिप्लेसमेंट से इंकार कर दिया था, ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि बोर्ड अब क्या रुख अपनाता है।

शेड्यूल

ऐसा है सीरीज का पूरा कार्यक्रम

भारत के इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत 04 अगस्त को ट्रेंट ब्रिज में होने वाले मुकाबले से होगी। वहीं दूसरा मैच लॉर्ड्स के मैदान में 12 अगस्त से खेला जाएगा। इसके बाद तीसरा, चौथा और पांचवा टेस्ट क्रमशः 25 अगस्त, 02 सितंबर और 10 सितंबर से होना है। तीसरा टेस्ट हेडिंग्ले में जबकि चौथा व पांचवा मुकाबला क्रमशः केनिंग्टन ओवल और मैनचेस्टर में खेला जाएगा।