इंग्लैंड बनाम भारत: चोटिल शुभमन गिल को BCCI ने स्वदेश लौटने के लिए कहा
भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल चोटिल हैं और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले ही बाहर हो चुके हैं। अब उन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने स्वदेश लौटने के निर्देश दिए हैं। इस बीच जब गिल के भारत लौटने की उम्मीद है, लेकिन बोर्ड ने उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर किसी भी खिलाड़ी का ऐलान नहीं किया है। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
पूर्व चयनकर्ता सबा ने लगाए थे गिल पर चोट छुपाने के आरोप
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलते समय शुभमन गिल के पैर में चोट लग गई थी। बता दें गिल को यह चोट काफी पहले लगी थी, लेकिन हाल ही में यह दोबारा उभर गई है। वहीं पूर्व क्रिकेटर सबा करीम ने गिल पर चोट छुपाने के आरोप लगाए थे। करीम ने कहा था कि उन्हें इस बात पर हैरानी है कि भारतीय टीम में इतने ट्रेनर और फिजियो होने के बावजूद कोई गिल की चोट का पता नहीं कर सका।
रिप्लेसमेंट को लेकर किसी जल्दबाजी के पक्ष में नहीं है टीम प्रबंधन
बीते मंगलवार को इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इंग्लैंड दल के कुल सात सदस्यों को कोरोना संक्रमण हुआ है। दूसरी तरफ इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत 04 अगस्त से होनी है और इस समय भारतीय टीम ब्रेक पर है। ऐसे में सीरीज शुरू होने में काफी समय मौजूद है भारतीय टीम प्रबंधन कोरोना के बढ़ते प्रभाव के बीच रिप्लेसमेंट को लेकर किसी भी जल्दबाजी के पक्ष में नहीं है।
बतौर रिप्लेसमेंट किसी विशेष खिलाड़ी को इंग्लैंड बुलाने की नहीं की है मांग
cricbuzz के मुताबिक टीम प्रबंधन ने मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा को गिल के रिप्लेसमेंट के लिए जो मेल भेजा है, उसमें किसी विशेष खिलाड़ी को इंग्लैंड भेजने की मांग नहीं की गई है। घटनाक्रम से जुड़े एक अधिकारी ने इस बारे में बताया, "उन्होंने चयनकर्ताओं पर छोड़ दिया है कि वे एक रिप्लेसमेंट का चुनाव करें। चाहे वह पृथ्वी शॉ हो या देवदत्त पडिक्कल या कोई भी।"
रोहित के साथ मयंक कर सकेंगे ओपनिंग
भारतीय टीम प्रबंधन ने पहले ही स्पष्ट किया है कि लोकेश राहुल टेस्ट में ओपनिंग नहीं करेंगे। ऐसे में रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने का जिम्मा मयंक अग्रवाल के कंधो पर होगा, जो पहली बार इंग्लैंड में टेस्ट खेलेंगे। वहीं पृथ्वी शॉ भी टेस्ट टीम में शामिल नहीं हैं और श्रीलंका दौरे में लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए मौजूद हैं। हालांकि, भारतीय दल में अभिमन्यु ईश्वरन (स्टैंडबाई खिलाड़ी) के रूप में एक विकल्प मौजूद हैं।
स्टैंडबाई खिलाड़ी के तौर पर गए हैं ईश्वरन
बंगाल के लिए खेलने वाले 25 वर्षीय ओपनर अभिमन्यु ईश्वरन इंग्लैंड गई टीम में स्टैंडबाई के रूप में शामिल हैं। ईश्वरन के पास 64 फर्स्ट-क्लास मैच खेलने का अनुभव है और उन्होंने 2018-19 सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। 2019-20 सीजन और भारतीय A टीम के साथ दौरों पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने के बाद ईश्वरन का चयन होना कई लोगों की निगाह में खटक सकता है।
खिलाड़ियों को लगेगी दूसरी वैक्सीन
BCCI उन खिलाड़ियों के लिए टीकाकरण का आयोजन कर रहा है, जिन्होंने इंग्लैंड के लिए रवाना होने से पहले अपनी पहली वैक्सीन लगवा ली थी। खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ और उनके परिवार के सदस्य 7 और 9 जुलाई को अपनी दूसरी वैक्सीन लगा सकते हैं।