
तेज गेंदबाज आवेश का इंग्लैंड दौरे से बाहर होना तय, अभ्यास मैच में हुए थे चोटिल
क्या है खबर?
नेट गेंदबाज के तौर पर इंग्लैंड गए भारतीय खिलाड़ी आवेश खान का इंग्लैंड दौरे से बाहर होना लगभग तय हो गया है। बता दें आवेश को इस समय चेस्टर ले स्ट्रीट में खेले जा रहे तीन दिवसीय अभ्यास मैच के दौरान चोट लगी थी। युवा तेज गेंदबाज के बाएं हाथ के अंगूठे में फ्रैक्चर हुआ है और वह टूर मैच से भी बाहर हो गए थे।
एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
इंजरी
मंगलवार को चोटिल हुए थे आवेश
रोहित शर्मा की अगुवाई में इस समय भारतीय टीम काउंटी सेलेक्ट इलेवन के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेल रही है। इस टूर मैच में आवेश, वाशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर काउंटी सेलेक्ट की टीम से खेल रहे थे।
मंगलवार को दूसरे सत्र में हनुमा विहारी के तेज शॉट को उन्होंने बाएं हाथ से रोकने का प्रयास किया और चोट लगा बैठे थे। इसके बाद दर्द में नजर आ रहे आवेश भारतीय फिजियो के साथ मैदान छोड़कर चले गए थे।
अपडेट
BCCI ने बुधवार को दिया चोट पर अपडेट
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बुधवार को आवेश की चोट पर अपडेट दिया था और बताया था कि वह बोर्ड की मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे और अभ्यास मैच के दूसरे और तीसरे दिन के खेल में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
आवेश ने टूर मैच के पहले दिन 9.5 ओवर्स गेंदबाजी की थी और 41 रन दिए थे। इस बीच वह कोई विकेट नहीं ले सके थे।
IPL 2021
IPL से पहले वापसी करना चाहेंगे आवेश
मध्य प्रदेश के आवेश के इस हफ्ते कुछ स्कैन और टेस्ट किए जाएंगे, जिसके बाद वह स्वदेश लौटेंगे। वह अगले महीने शुरू होने वाले IPL के बचे हुए मैचों से पहले फिट होना चाहेंगे, जहां वह दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम से खेलते हैं।
आवेश का चोटिल होना DC के लिए भी चिंता का विषय बन गया है, क्योंकि उन्होंने स्थगित हुए मौजूदा सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 विकेट ले लिए थे।
जानकारी
गिल के बाद दौरे से बाहर होने वाले दूसरे खिलाड़ी बने आवेश
इंग्लैंड दौरे के लिए मई में 24 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान किया गया था, जिसमें चार रिजर्व खिलाड़ी भी शामिल थे। वह इंग्लैंड दौरे से बाहर होने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। बता दें उनसे पहले भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल भी चोटिल होकर दौरे से बाहर हो गए हैं।
बता दें भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है, जिसकी शुरुआत 04 अगस्त को होने वाले मुकाबले से हो जाएगी।