ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: चोटिल डेविड वॉर्नर पहले टेस्ट से बाहर
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 दिसंबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होनी है। इससे पहले मेजबान टीम को बड़ा झटका लगा है। ग्रोइन इंजरी के चलते डेविड वॉर्नर पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। टीम के कोच लैंगर ने उम्मीद जताई है कि वॉर्नर दूसरे टेस्ट तक पूरी तरह से फिट हो जाएंगे। बता दें दूसरे वनडे में फील्डिंग के वॉर्नर दौरान चोटिल हुए थे, जिसके बाद वह तीसरे वनडे और टी-20 सीरीज से बाहर हो गए थे।
सिडनी में ही ट्रीटमेंट जारी रखेंगे वॉर्नर
वॉर्नर सिडनी में ही अपना ट्रीटमेंट करवाएंगे, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम एडिलेट रवाना हो जाएगी, जहां पहला टेस्ट खेला जाना है। अपनी चोट को लेकर वॉर्नर ने कहा, "मुझे लगता है कि मेरी चोट में कम समय में अच्छा सुधार हुआ है और मेरे लिए सिडनी में ही रहकर फिटनेस पर काम जारी रखना सबसे अच्छा है। मैं खुद अपने लिए और टीम के लिए संतुष्ट होना चाहता हूँ कि पहले टेस्ट तक शत प्रतिशत तक फिट हो सकूं।"
दूसरे वनडे में चोटिल हुए थे वॉर्नर
दूसरे वनडे में भारत की बल्लेबाजी के दौरान चौथे ओवर में शिखर धवन द्वारा खेले गए शॉट को रोकने की कोशिश में वॉर्नर चोटिल हो गए थे। ग्रोइन स्ट्रेन के कारण दर्द से कराह रहे वॉर्नर ने तुरंत ही मैदान छोड़ दिया और फिर फील्डिंग में वापसी नहीं की। मैदान से बाहर जाने के लिए वॉर्नर को टीम के फिजियो और साथी खिलाड़ी का सहारा लेना पड़ा। उन्होंने इस मैच में 77 गेंदों पर 83 रनों की पारी खेली थी।
चोटिल वॉर्नर को लेकर क्या बोले कोच लैंगर?
ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने भरोसा जताया है कि टीम के स्थापित ओपनर डेविड वॉर्नर बॉक्सिंग डे टेस्ट तक फिट हो जाएंगे। लैंगर ने कहा कि डेव (वॉर्नर) हमारे उपयोगी खिलाड़ी हैं और पहले भी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। उन्होंने आगे कहा, "डेव ने अब तक शानदार काम किया है और हम उम्मीद करते हैं कि मेलबर्न में होने वाले टेस्ट तक वह पूरी तरह से फिट हो जाएंगे।"
वॉर्नर की गैरमौजूदगी में संकट में ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया के सामने ओपनिंग को लेकर संकट की स्थिति पैदा हो गई है। युवा ओपनिंग बल्लेबाज विल पुकोव्सकी को भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में जगह पाने का हकदार माना जा रहा था, वह पहले अभ्यास मैच के दौरान चोटिल हो गए हैं। वहीं टीम में जो बर्न्स के रूप में सलामी मौजूद बल्लेबाज हैं, उनका हालिया प्रदर्शन निराशजनक रहा है। ऐसे में टेस्ट सीरीज से पहले ही ऑस्ट्रेलिया बैकफुट पर नजर आ रही है।
टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 दिसंबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होनी है। इसके बाद 26 दिसंबर को दूसरा टेस्ट, 07 जनवरी, 2021 को तीसरा और 15 जनवरी को अंतिम टेस्ट खेला जाएगा।