ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: तीसरे वनडे और टी-20 सीरीज से बाहर हुए चोटिल डेविड वॉर्नर
ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर चोटिल होकर तीसरे वनडे और टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। डार्सी शॉर्ट को टी-20 टीम में शामिल किया गया है, जिन्होंने अपना आखिरी मैच फरवरी 2019 में बेंगलुरु में भारत के खिलाफ था। दूसरे वनडे मुकाबले में वॉर्नर फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए थे, जिसके बाद उन्होंने तुरंत ही मैदान छोड़ दिया था। वहीं पैट कमिंस भी बची हुई लिमिटेड ओवर्स सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे।
फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए थे वॉर्नर
दूसरे वनडे में भारत की बल्लेबाजी के दौरान चौथे ओवर में शिखर धवन द्वारा खेले गए शॉट को रोकने की कोशिश में वॉर्नर चोटिल हो गए थे। ग्रोइन स्ट्रेन के कारण दर्द से कराह रहे वॉर्नर ने तुरंत ही मैदान छोड़ दिया और फिर फील्डिंग में वापसी नहीं की। मैदान से बाहर जाने के लिए वॉर्नर को टीम के फिजियो और साथी खिलाड़ी का सहारा लेना पड़ा। उन्होंने इस मैच में 77 गेंदों पर 83 रनों की पारी खेली थी।
ऐसा रहा है वॉर्नर की जगह टीम में आए शॉर्ट का टी-20 करियर
तीसरे वनडे में वॉर्नर की गैरमौजूदगी में मार्नस लाबुशेन पारी की शुरुआत कर सकते हैं, जिन्होंने रविवार को खेले गए दूसरे मैच में अर्धशतकीय पारी खेली थी। वॉर्नर की जगह ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 सीरीज के लिए डार्सी शॉर्ट को टीम में शामिल किया है। शॉर्ट ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 20 टी-20 मैचों में लगभग 33 की औसत से 592 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने चार अर्धशतक भी लगाए हैं। शॉर्ट टी-20 सीरीज में बतौर ओपनर नजर आ सकते हैं।
वॉर्नर और कमिंस हमारी टेस्ट सीरीज की योजनाओं में शामिल- लैंगर
तेज गेंदबाज पैट कमिंस चोटिल नहीं हैं, उन्हें टेस्ट सीरीज से पहले आराम दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने कहा, "टेस्ट सीरीज के लिए पैट कमिंस और डेविड वॉर्नर हमारी योजनाओं में शामिल हैं। चोटिल डेवी (वॉर्नर) अपनी रिहैब की प्रक्रिया से गुजरेंगे। दोनों खिलाड़ियों की प्राथमिकता घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए तैयारी करने की है, जो कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अंक हासिल करने के लिए महत्वपूर्ण है।"
शानदार लय में दिखे हैं वॉर्नर
भारत के खिलाफ वर्तमान सीरीज में वॉर्नर का प्रदर्शन शानदार रहा है और उन्होंने लगातार दो मैचों में अर्धशतक लगाए हैं। पहले वनडे में उन्होंने 76 गेंदों में 69 और दूसरे वनडे में 77 गेंदों में 83 रनों की पारी खेली। दोनो ही मैचों में उन्होंने कप्तान आरोन फिंच के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया को शानदार शुरुआत दिलाई और 100 से अधिक रनों की ओपनिंग साझेदारी की। वॉर्नर इंडियन प्रीमियर लीग से ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा वनडे 51 रनों से जीता
ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए स्टीव स्मिथ (104) के शतक की मदद से 389/4 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। मेजबान टीम से डेविड वॉर्नर, आरोन फिंच, मार्नस लाबुशेन और ग्लेन मैक्सवेल ने अर्धशतकीय पारी खेली। जेब में भारतीय टीम 9 विकेट खोकर 338 रन ही बना सकी। कप्तान विराट कोहली ने सर्वाधिक 89 रनों का योगदान दिया। इनके अलावा उपकप्तान केएल राहुल ने भी अर्धशतक लगाया। वनडे सीरीज का तीसरा मैच 02 दिसंबर को कैनबरा में खेला जाएगा।
ऑस्ट्रलिया ने जमाया सीरीज पर कब्जा
पहले वनडे में भारत को 66 और दूसरे वनडे में 51 रनों से हराते हुए ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया है। पहले वनडे में उन्होंने 374/6 और दूसरे वनडे में 389/4 का बड़ा स्कोर बनाया था।
ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत टी-20 कार्यक्रम
वनडे सीरीज के बाद तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत होनी है, जिसका पहला मुकाबला 04 दिसंबर को मनुका ओवल में खेला जाएगा। इसके बाद 06 और 08 दिसंबर को दूसरा और तीसरा मुकाबला होना है। आखिरी दोनों टी-20 मैच सिडनी में होंगे।