वनिंदु हसरंगा ने 7 महीने बाद वापस लिया टेस्ट से संन्यास, बांग्लादेश के खिलाफ खेलेंगे सीरीज
श्रीलंका क्रिकेट टीम के प्रमुख लेग स्पिनर वनिंदु हसरंगा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास वापस ले लिया है। उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ 22 मार्च से शुरू होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका टीम में भी शामिल किया गया है। बता दें कि हसरंगा ने 15 अगस्त, 2023 को अपने क्रिकेट करियर को लंबा खींचने के इरादे से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सबको चौंका दिया था, लेकिन अब उन्होंने इसे वापस ले लिया है।
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऐसी है श्रीलंका की टीम
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) अफगानिस्तान के खिलाफ पिछले महीने टेस्ट सीरीज में खेले असिथा फर्नांडो और मिलन प्रियंत रथनायके को बाहर कर दिया है। इनकी जगह हसरंगा और निशान पेइरिस को टीम में जगह दी गई है। श्रीलंका की टेस्ट टीम: धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), कुसल मेंडिस (उपकप्तान), दिमुथ करुणारत्ने, निशान मदुष्का, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चंडीमल, सदीरा समरविक्रमा, कामिंदु मेंडिस, लाहिरू उदारा, वनिंदु हसरंगा, प्रभात जयसूर्या, रमेश मेंडिस, निशान पेइरिस, कसुन राजिथा, विश्व फर्नांडो, लाहिरू कुमारा और चमिका गुणसेकरा।
IPL में प्रभावित हो सकती है हसरंगा की भागीदारी
श्रीलंका को बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट 22 से 26 मार्च तक और दूसरा टेस्ट 30 मार्च से 3 अप्रैल तक चटगांव में खेलना है। यदि दूसरा टेस्ट 5 दिन चलता है तो हसरंगा की इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भागीदारी प्रभावित हो सकती है। हसरंगा को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 1.50 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है। इस सीजन में उसके पहले 3 मैच 23, 27 और 31 मार्च को होंगे। ऐसे में हरसंगा का खेलना मुश्किल होगा।
कैसा रहा है हसरंगा का टेस्ट क्रिकेट करियर?
हसरंगा ने श्रीलंका के लिए पहला टेस्ट साल 2020 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। इसके बाद वह अपनी टीम के लिए सिर्फ 4 टेस्ट खेल पाए हैं। इस दौरान उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। वह 100.75 की औसत से सिर्फ 4 विकेट लेने में सफल रहे थे। उनके ये 4 विकेट एक ही पारी में आए थे। बल्लेबाजी में उन्होंने 28.00 की औसत से 196 रन बनाए। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 59 रन रहा है।
प्रथम श्रेणी क्रिकेट कैसे हैं हसरंगा के आंकड़े?
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में हसरंगा ने 44 मैचों में 27.66 की औसत से 102 विकेट झटके हैं। उन्होंने 8/26 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ 7 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उन्होंने बल्लेबाजी में 3 शतक और 19 अर्धशतक के साथ 2,657 रन बनाए हैं।
वनडे और टी-20 क्रिकेट में बेहतरीन रहा है हसरंगा का प्रदर्शन
हसरंगा का वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। वह श्रीलंका के लिए टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 65 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 6.84 की इकॉनमी के साथ 104 विकेट लिए हैं। वह इस प्रारूप में केवल लसिथ मलिंगा (107) से पीछे हैं। इसी तरह उन्होंने 54 वनडे मैचों में 26.11 की औसत (5.10 की इकोनॉमी रेट) से 84 विकेट अपने नाम किए हैं।