Page Loader
IPL 2024 नीलामी: वनिंदु हसरंगा को सनराइजर्स हैदराबाद ने 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा
वनिंदु हसरंगा IPL में अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2024 नीलामी: वनिंदु हसरंगा को सनराइजर्स हैदराबाद ने 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा

Dec 19, 2023
01:55 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 की नीलामी में श्रीलंका क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज वनिंदु हसरंगा को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने खरीदा है। 1.5 करोड़ रुपये के बेस प्राइज वाले इस खिलाड़ी के लिए टीम ने 1.50 करोड़ रुपये दिए हैं। इस स्पिन गेंदबाज को IPL खेलने का अच्छा अनुभव है। वह इस समय टी-20 क्रिकेट में दुनिया के सबसे शानदार स्पिन गेंदबाजों में से एक हैं। जरूरत पड़ने पर यह खिलाड़ी बल्लेबाजी भी कर सकता है।

IPL

कैसा रहा है हसरंगा का IPL करियर?

हसरंगा ने IPL में 26 मुकाबले खेले हैं और 21.37 की औसत के साथ 35 विकेट लिए हैं। उनकी इकॉनमी रेट 8.13 की रही है। वह क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग में 1 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल ले चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/18 का रहा है। IPL 2023 में इस खिलाड़ी ने 8 मैच में 28.67 की औसत से 9 विकेट अपने नाम किए थे। उनकी इकॉनमी रेट 8.90 की रही थी।

टी-20

कैसा रहा है हसरंगा का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर?

हसरंगा ने अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2019 में खेला था। उन्होंने 58 मैच खेले हैं। इस दौरान 15.80 की शानदार औसत के साथ 91 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। उनकी इकॉनमी रेट 6.89 का रही है। उन्होंने 2 बार 4 विकेट हॉल लिए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/9 का रहा है। टी-20 क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 157 मैच में 16.99 की औसत से 216 विकेट झटके हैं।