दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम के कोच होंगे वीवीएस लक्ष्मण
भारतीय क्रिकेट टीम को 8 नवंबर से दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर टी-20 सीरीज खेलनी है। 4 मैचों की इस सीरीज में वीवीएस लक्ष्मण भारत के कोच होंगे। दरअसल, बॉर्डर-गावस्कर सीरीज को ध्यान में रखते हुए ऐसा किया गया है। टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे। बता दें कि भारतीय टीम के 10-11 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरने की संभावना है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
लक्ष्मण के साथ ये कोचिंग स्टाफ करेगा दक्षिण अफ्रीका का दौरा
क्रिकबज के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक शीर्ष अधिकारी ने लक्ष्मण के कोच होने की पुष्टि की है। बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) के कोच साईराज बहुतुले, ऋषिकेश कानिटकर और सुभादीप घोष, लक्ष्मण के अधीन कोचिंग स्टाफ का हिस्सा होंगे। बता दें कि बहुतुले (मुख्य कोच) की अगुआई वाले इस कोचिंग दल ने एशिया इमर्जिंग कप टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था, जिसमें टीम सेमीफाइनल में हार गई थी।
पहले भी टीम के साथ बतौर वैकल्पिक कोच काम कर चुके हैं लक्ष्मण
यह कोई पहला मौका नहीं है, जब लक्ष्मण मुख्य कोच की गैरमौजूदगी में टीम के साथ रहे हैं। वह जून 2022 में आयरलैंड के खिलाफ द्विपक्षीय टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में भारतीय टीम के साथ थे। वह संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में टी-20 एशिया कप के 2022 संस्करण के लिए भी भारतीय टीम के साथ थे, जब राहुल द्रविड़ कोविड-19 से बीमार थे। इसके साथ-साथ उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी कोचिंग का अच्छा खासा अनुभव है।
ऐसा है दक्षिण अफ्रीका दौरे का कार्यक्रम
भारतीय टीम को 8, 10, 13 और 15 नवंबर को क्रमशः डरबन, गेकेबरहा, सेंचुरियन और जोहान्सबर्ग में 4 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं। इस दौरे के लिए भारतीय टीम के 4 नवंबर के आसपास रवाना होने की उम्मीद है। वहीं, भारत ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ऐतिहासिक बॉर्डर-गावस्कर सीरीज को 22 नवंबर से खेलना है। इन दोनों विदेशी दौरों के लिए BCCI ने अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है।
दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए ऐसी है भारतीय टीम
दक्षिण अफ्रीका दौरे पर सूर्यकुमार यादव टीम की कप्तानी करेंगे। भारतीय टीम में तेज गेंदबाज मयंक यादव और ऑलराउंडर शिवम दुबे शामिल नहीं किए गए हैं। उनके अलावा रियान पराग भी सीरीज का हिस्सा नहीं है। भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार वैशाक, आवेश खान और यश दयाल।