MI बनाम SRH: विव्रांत शर्मा ने लगाया IPL करियर का पहला अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 69वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से हो रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी SRH की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 140 रन जोड़े। मयंक अग्रवाल के साथ बतौर ओपनर आए युवा विव्रांत शर्मा ने 36 गेंदों पर अर्धशतक लगाया। उन्होंने 47 गेंदों पर 69 रन की पारी खेली। इस दौरान शर्मा ने 9 चौके और 2 छक्के भी लगाए।
विव्रांत ने टी-20 क्रिकेट में लगाए हैं 3 अर्धशतक
यह विव्रांत का टी-20 क्रिकेट में तीसरा और IPL में पहला अर्धशतक है। वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दो अर्धशतक लगा चुके हैं। SRH ने शर्मा को 2.60 करोड़ में खरीदा था। उनका बेस प्राइस 20 लाख था। विव्रांत ने अब तक खेले 9 टी-20 मैचों में 128.18 की स्ट्राइक रेट से 191 रन बनाए हैं। वहीं 14 लिस्ट A मैचों में जम्मू के इस खिलाड़ी ने 519 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक भी लगाया है।
इस खबर को शेयर करें