
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज नहीं खेलेंगे विराट कोहली
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाने वाली है। वहां उन्हें टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज खेलनी है।
ऐसे में टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने बड़ा फैसला लिया है। वह वनडे और टी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे।
उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से छुट्टी मांगी है। कोहली टी-20 विश्व कप 2022 के बाद कोई भी टी-20 मुकाबला नहीं खेले हैं।
आइए पूरी खबर पर नजर डालते हैं।
छुट्टी
लंदन में हैं कोहली
भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर 3 टी-20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलने हैं। कोहली अभी लंदन में हैं और छुट्टी मना रहे हैं। वह पिछले कुछ महीनों से लगातार क्रिकेट खेल रहे थे।
आखिरी बार कोहली ने सितंबर में विश्व कप से पहले ब्रेक लिया था।
जहां उन्हें कप्तान रोहित शर्मा के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मैदान पर खेली गई सीरीज के पहले 2 वनडे मैचों के लिए आराम दिया गया था।
रोहित
रोहित के खेलने पर भी है संशय
भारतीय टीम को वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंचाने वाले कप्तान रोहित के भी वनडे और टी-20 सीरीज में खेलने पर संशय है। रोहित भी इस समय छुट्टी पर चल रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद रोहित काफी निराश थे। कोहली और रोहित दोनों ने विश्व कप में कमाल का प्रदर्शन किया था, लेकिन टीम ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाई थी।
कंगारू टीम के खिलाफ चल रही टी-20 सीरीज में भी दोनों खिलाड़ी नहीं हैं।
बयान
BCCI ने दिया ये बयान
BCCI के सोर्स ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, "कोहली ने BCCI और चयनकर्ताओं को सूचित किया है कि उन्हें सफेद गेंद की क्रिकेट से ब्रेक की जरूरत है और वह कब खेलेंगे इसको लेकर बाद में संपर्क करेंगे। फिलहाल वह टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे, जिसका मतलब है कि वह दक्षिण अफ्रीका में 2 टेस्ट मैचों के लिए चयन के लिए उपलब्ध हैं।"
कोहली इस समय वनडे क्रिकेट में कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं और 50 शतक लगा चुके हैं।
सीरीज
दक्षिण अफ्रीका दौरे का शेड्यूल
दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम 10, 12 और 17 दिसंबर को 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलेगी। इसके बाद 17, 19 और 21 दिसंबर को 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलती हुई भारतीय टीम नजर आएगी।
दौरे पर पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट मुकाबला 3 जनवरी से 7 जनवरी तक खेला जाएगा।
अभी तक भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है।