Page Loader
भारत बनाम पाकिस्तान: मुकाबले के दौरान विराट कोहली ने पहनी गलत जर्सी, तस्वीर वायरल
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

भारत बनाम पाकिस्तान: मुकाबले के दौरान विराट कोहली ने पहनी गलत जर्सी, तस्वीर वायरल

Oct 14, 2023
05:17 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में कुछ ऐसा हुआ जो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। मुकाबले में विराट कोहली गलत जर्सी पहनकर मैदान पर उतर गए। मैच के बीच में उन्हें इसका एहसास हुआ और फिर इसके बाद वह जर्सी बदलने के लिए डगआउट वापस गए।

प्रदर्शन

विराट ने पहनी सफेद धारियों वाली जर्सी

भारतीय टीम के अन्य खिलाड़ी जहां कंधे पर तिरंगे के रंग की धारियों वाली जर्सी पहने हुए थे, वहीं कोहली की जर्सी पर तीन सफेद धारियां थीं। टूर्नामेंट में दोनों टीमों का प्रदर्शन शानदार रहा है। भारत ने जहां अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को, वहीं दूसरे मैच में अफगानिस्तान को हराया था। दूसरी ओर, पाकिस्तान ने अपने पहले मुकाबले में नीदरलैंड क्रिकेट टीम को 81 रन से और दूसरे मैच में श्रीलंका को 6 विकेट से हराया था।

ट्विटर पोस्ट

सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल