टी-20 क्रिकेट में कैसी रही है रोहित और कोहली की कप्तानी?
विराट कोहली ने गुरुवार को घोषणा की कि वह विश्वकप के पूरा होने के बाद भारत के टी-20 कप्तान के रूप में पद छोड़ देंगे। लिमिटेड ओवर टीम के मौजूदा उपकप्तान रोहित शर्मा विश्व कप के बाद भारतीय टी-20 टीम की कमान संभालते हुए नजर आ सकते हैं। रोहित ने कई मौकों पर कप्तान के रूप में अपनी योग्यता साबित की है। हम टी-20 क्रिकेट में रोहित और कोहली की कप्तानी के आंकड़ों की तुलना करते हैं।
भारत के दूसरे सबसे सफल कप्तान हैं कोहली
कोहली को 2017 में भारत का टी-20 और वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। वह अब जीत के मामले में भारत के दूसरे सबसे सफल कप्तान बन गए हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने 45 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में से 27 जीते (जीत प्रतिशत-65.11) हैं और 14 हारे हैं। कोहली केवल एमएस धोनी से पीछे हैं, जिन्होंने भारत को खेल के सबसे छोटे प्रारूप में 41 जीत दिलाई है।
रोहित की कप्तानी में शानदार रहा है भारत का प्रदर्शन
रोहित शर्मा ने 19 मैचों में भारतीय टीम की कमान संभाली है, जिसमें से 15 में टीम को जीत मिली है। जबकि चार मैचों में ही टीम को हार मिली है। वह फिलहाल भारत के वनडे और टी-20 टीम के उपकप्तान भी हैं। 2017 में पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले रोहित ने कोई सीरीज नहीं गंवाई है। उनकी कप्तानी में भारत ने 2018 में निदहास ट्रॉफी और एशिया कप का खिताब जीता था।
2017 के बाद से बतौर कप्तान कोहली ने सर्वाधिक रन बनाए हैं
कोहली 2017 के बाद से टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सभी कप्तानों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। कप्तान के रूप में उन्होंने 48.45 की उल्लेखनीय औसत और 143.18 की स्ट्राइक-रेट से 1,502 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 12 अर्धशतक भी लगाए हैं। दूसरी तरफ बतौर कप्तान रोहित ने 160.00 के स्ट्राइक रेट से 712 रन बनाए हैं। वह कप्तान के रूप में दो शतक भी लगा चुके हैं।
IPL में कोहली से काफी आगे हैं रोहित
IPL में 100 से अधिक मैचों में कप्तानी करने के बाद कोहली का जीत प्रतिशत सबसे खराब है तो वहीं रोहित फिलहाल IPL में सबसे बेहतरीन जीत प्रतिशत रखने वाले कप्तान हैं। कप्तान के तौर पर रोहित ने 123 में से 74 IPL मैच जीते हैं। रोहित का जीत प्रतिशत 60.16 का है। कोहली की बात करें तो उन्होंने 132 में से 62 मैचों में जीत दर्ज की है और उनका जीत प्रतिशत 46.97 का रहा है।
IPL में पांच खिताब जीत चुके हैं कप्तान रोहित
रोहित ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अलावा IPL में भी अपनी कप्तानी का जलवा खूब बिखेरा है। 2013 में रोहित को बीच सीजन कप्तान बनाने के बाद मुंबई इंडियंस ने पहली बार IPL खिताब जीता था। इसके बाद अगले सात सालों में मुंबई ने चार बार खिताब जीतने में सफलता हासिल की। कोहली 2012 से IPL में कप्तानी कर रहे हैं, लेकिन उनकी टीम केवल एक बार फाइनल में जगह बना सकी है और पहले खिताब की तलाश में है।