टेस्ट क्रिकेट में ऐसा रहा है कोहली और विलियमसन का प्रदर्शन, आंकड़ों में जानिए तुलना
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड और भारत की टीमें 18 जून से शुरू होने वाली ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में आमने-सामने होंगी।
इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भारतीय कप्तान विराट कोहली कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे। वह WTC के फाइनल में शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे।
दूसरी तरफ केन विलियमसन ने अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। वह अपनी निरंतरता को बरकरार रखना चाहेंगे।
दोनों बल्लेबाजों के आंकड़ों की तुलना करते हैं।
टेस्ट करियर
बेमिसाल रहा है कोहली का टेस्ट करियर
कोहली को टेस्ट क्रिकेट में सबसे शानदार बल्लेबाजों में से एक माना जाता है।
उन्होंने 91 टेस्ट में 52.37 की औसत से 7,490 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 27 शतक भी लगाए हैं। वह वर्तमान बल्लेबाजों में स्टीव स्मिथ के साथ संयुक्त रूप से सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं।
कोहली ने 254* के सर्वोच्च स्कोर के साथ अब तक सात दोहरे शतक भी अपने नाम किए हैं।
टेस्ट करियर
शानदार रहा है विलियमसन का टेस्ट करियर
न्यूजीलैंड के कप्तान विलियमसन भी टेस्ट क्रिकेट के सफलतम बल्लेबाजों में शूमार रहे हैं।
टेस्ट क्रिकेट में रन बनाने के मामले में वह भारतीय कप्तान कोहली से बहुत ज्यादा पीछे नहीं है। उन्होंने अब तक 83 टेस्ट में 251 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 7,115 रन बनाए हैं।
वास्तव में, विलियमसन का टेस्ट औसत कोहली (54.31) से बेहतर है।
उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 24 शतक और चार दोहरे शतक भी लगाए हैं।
आंकड़े
कोहली और विलियमसन के जीते हुए मैचों में आंकड़े
कोहली और विलियमसन अपनी-अपनी टीमों के लिए मैच जिताऊ खिलाड़ी रहे हैं।
विलियमसन की मौजूदगी में न्यूजीलैंड की टीम 36 मैच जीती है, जिसमें उन्होंने 78.29 की उम्दा औसत से 3,993 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 15 शतक और 17 अर्धशतक भी लगाए हैं।
दूसरी तरफ कोहली की मौजूदगी में 47 मैचों में भारत जीता है, जिसमें उन्होंने 58.25 की औसत और 13 शतक की मदद से 3,961 रनों का योगदान दिया है।
कप्तानी
ऐसी रही है कोहली और विलियमसन की कप्तानी
कोहली के नेतृत्व में भारत ने 60 में से 36 टेस्ट जीते हैं। इसके अलावा टीम को 14 में हार जबकि 10 मैच ड्रॉ रहे हैं।
वहीं विलियमसन की कप्तानी में न्यूजीलैंड ने 35 में से 21 टेस्ट जीते हैं।
दिलचस्प यह है कि दोनों कप्तानों का जीत प्रतिशत 60 है।
बतौर कप्तान विलियमसन ने 62.81 की औसत और 11 शतक से 3,078 रन बनाए हैं।
बतौर कप्तान कोहली ने 58.60 की औसत और 20 शतक से 5,392 रन बनाए हैं।
विदेशी जमीं
कोहली और विलियमसन का विदेशों में प्रदर्शन
कोहली और विलियमसन अपने-अपने घर से बाहर इंग्लैंड में WTC का फाइनल खेलेंगे। ऐसे में उनका अब तक का अनुभव इंग्लैंड की मुश्किल परिस्थितियों में काम आएगा।
अब तक, कोहली ने विदेशों में 48 टेस्ट मैचों में 44.23 की औसत से 3,760 रन बनाए हैं। भारत के बाहर उन्होंने 14 शतक भी लगाए हैं।
दूसरी ओर विलियमसन ने विदेशी जमीं पर नौ शतकों की मदद से 2,680 रन बनाए हैं।