विराट कोहली बनाम जो रूट: टेस्ट में नंबर-4 पर किस बल्लेबाज का रहा है बेहतर प्रदर्शन?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट हाल ही में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलते हुए दिखे थे। उन्होंने उस सीरीज में कमाल का प्रदर्शन करते हुए 2 शतक जड़े थे। वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम के विराट कोहली 19 सितंबर से बांग्लादेश क्रिकेट टीम के विरुद्ध सीरीज में खेलते हुए दिखेंगे। रूट और कोहली दोनों दिग्गज नबंर-4 पर बल्लेबाजी करते हैं। आइए दोनों बल्लेबाजों के प्रदर्शन की तुलना करते हैं।
नंबर-4 पर रूट ने बनाए हैं 52.74 की औसत से रन
रूट ने नंबर-4 पर खेलते हुए 90 टेस्ट की 153 पारियों में 52.74 की औसत के साथ 7,437 रन बनाए हैं। इस बीच वह 12 पारियों में नाबाद भी रहे हैं। टेस्ट में वह इस नंबर पर पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इस सूची में उनसे ज्यादा रन सिर्फ सचिन तेंदुलकर (13,492), महेला जयवर्धने (9,509), जैक्स कैलिस (9,033) और ब्रायन लारा (7,535) ने बनाए हैं।
नंबर-4 पर कोहली का रहा है 52.92 का औसत
कोहली नंबर-4 पर खेलते हुए विश्व के छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने इस नंबर पर 89 टेस्ट की 145 पारियों में 52.92 की औसत के साथ 7,303 रन बनाए हैं। इस दौरान वह 7 पारियों में नाबाद भी रहे हैं। कोहली का नंबर-4 से बेहतर औसत नंबर-5 पर रहा है। उन्होंने इस नंबर पर 24 टेस्ट में 67.25 की औसत से 2,085 रन बनाए हैं।
नंबर-4 पर कोहली ने रूट के मुकाबले लगाए हैं ज्यादा शतक
नंबर-4 पर खेलते हुए कोहली ने टेस्ट में 25 शतक और 21 अर्धशतक लगाए हैं। इस बीच नाबाद 254 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। कोहली ने नंबर-5 पर खेलते हुए 3 शतक लगाए हैं। रूट ने नंबर-4 पर 23 शतक और 35 अर्धशतक लगाए हैं। इस दौरान 228 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने नंबर-5 पर बल्लेबाजी करते हुए 6 शतक जड़े हैं।
ऐसा रहा है कोहली का टेस्ट करियर
कोहली ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 113 मैचों की 191 पारियों में 49.15 की उम्दा औसत से 8,848 रन बनाए हैं। वह आगामी सीरीज में 152 रन और बनाते ही अपने करियर के 9,000 रन पूरे कर लेंगे। वह भारत की ओर से टेस्ट प्रारूप में ये आंकड़ा छूने वाले सिर्फ चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे। कोहली ने अपने बेमिसाल टेस्ट करियर में नाबाद 254 रन के साथ 29 शतक लगाए हैं।
बेमिसाल रहा है रूट का टेस्ट करियर
रूट ने पहला टेस्ट साल 2012 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने 146 टेस्ट मैच खेले हैं और 50.62 की औसत से 12,402 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। उनके बल्ले से 34 शतक और 64 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 254 रन रहा है। वह विश्व के छठे सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वह रनों के मामले में एलिस्टेयर कुक (12,472) को पीछे छोड़ने के करीब हैं।