विराट कोहली का बड़ा ऐलान, अगले IPL से नहीं करेंगे RCB की कप्तानी
बीते कुछ दिनों से विराट कोहली लगातार अपने फैंस को चौंकाने वाले निर्णय ले रहे हैं। अब एक बार फिर से उन्होंने अपने चाहने वालों को चौंका दिया है। दरअसल कोहली ने ऐलान किया है कि इस इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन के बाद वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की कप्तानी छोड़ देंगे। RCB के ट्विटर हैंडल से पोस्ट किए गए एक वीडियो में कोहली यह संदेश देते हुए नजर आए हैं।
कप्तान के रूप में यह मेरा आखिरी IPL होगा- विराट
कोहली ने वीडियो की शुरुआत में RCB के सभी चाहने वालों को संबोधित करते हुए कहा कि यह चीज उनके दिमाग में कुछ समय से थी और उन्होंने मैनेजमेंट से इसके बारे में बात की है। उन्होंने कहा, "यह मेरा कप्तान के रूप में आखिरी IPL होगा। जैसा कि आपको पता होगा कि मैंने अपना वर्कलोड सही करने के लिए हाल ही में टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की कप्तानी भी छोड़ी है।"
जब तक खेलूंगा, RCB के लिए ही खेलूंगा- विराट
विराट ने आगे कहा कि अगले साल होने वाली बड़ी नीलामी में RCB के अंदर काफी बदलाव होने वाला है। उन्होंने कहा, "एक बात तो पहले दिन से साफ है कि मैं किसी और टीम के लिए नहीं खेलने वाला हूं। मैं जब तक भी IPL खेलूंगा तब तक RCB के लिए ही खेलूंगा। मुझ पर भरोसा करने और मेरा समर्थन करने के लिए मैं हर RCB फैन का शुक्रिया अदा करता हूं।"
RCB द्वारा किया गया ट्वीट
ऐसा रहा है कोहली का कप्तान के तौर पर प्रदर्शन
IPL में 100 से ज़्यादा मैचों में कप्तानी कर चुके लोगों में कोहली का जीत प्रतिशत सबसे कम है। 2013 में कप्तान बनने के बाद से उनकी कप्तानी में RCB ने 132 में से 62 मैच जीते हैं। उनका जीत प्रतिशत 46.97 का रहा है। कप्तान के तौर पर कोहली ने 132 मैचों में 4,654 रन बनाए हैं, जिसमें पांच शतक और 33 अर्धशतक शामिल हैं। कप्तान रहते हुए वह तीन बार दोहरे शतकीय साझेदारी में शामिल हो चुके हैं।
हाल ही में कोहली ने किया था भारतीय टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान
बीते 16 सितंबर को ही कोहली ने घोषणा कर दी थी कि आगामी टी-20 विश्व कप के बाद वह भारतीय टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ देंगे। उन्होंने ट्विटर पर एक लंबे पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी थी। कोहली ने उस दौरान भी अपने वर्कलोड की बात की थी। उन्होंने कहा था कि वह बल्लेबाजी पर ध्यान देने के लिए यह निर्णय ले रहे हैं।