Page Loader
विराट कोहली ने शेयर की अपनी 10वीं की मार्कशीट, गणित में आए थे सबसे कम नंबर
विराट कोहली ने शेयर की मार्कशीट की फोटो (फोटो: ट्विटर/@RCBTweets)

विराट कोहली ने शेयर की अपनी 10वीं की मार्कशीट, गणित में आए थे सबसे कम नंबर

Mar 30, 2023
06:00 pm

क्या है खबर?

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने अपनी 10वीं की मार्कशीट शेयर करते हुए एक बड़ा संदेश दिया है। कोहली ने कू ऐप पर मार्कशीट की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'यह काफी हास्यास्पद है कि जो चीज आपके मार्कशीट में सबसे कम जुड़ती है वही आपके चरित्र का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है।' इस कैप्शन के साथ कोहली ने एक हैशटैग भी इस्तेमाल किया है जिसके साथ वह खेलों को बढ़ावा देने की बात कर रहे हैं।

मार्कशीट

गणित में आए थे कोहली के सबसे कम अंक

वर्तमान समय के सबसे महान बल्लेबाज माने जाने वाले कोहली पढ़ाई के दौरान गणित में कमजोर थे। उनकी 10वीं की मार्कशीट में सबसे कम नंबर गणित में ही आए हैं। गणित में कोहली को केवल 55 अंक मिले थे, लेकिन अन्य सभी विषयों में उनके नंबर 70 से अधिक थे। हालांकि, इसके बावजूद कोहली अपनी फील्ड में दुनिया के सबसे कामयाब लोगों में से एक हैं। संभवतः उन्होंने इसी चीज को समझाने की कोशिश की है।