
विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगाया 71वां शतक, बनाए ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
विराट कोहली के शतक का इंतजार लगभग तीन साल के बाद आखिरकार आज खत्म हो गया है। उन्होंने एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार शतक (122*) लगा दिया है।
यह कोहली के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला और अंतरराष्ट्रीय करियर में सभी प्रारूपों को मिलाकर 71वां शतक है।
अपने इस शतक के साथ ही कोहली ने बहुत से रिकार्ड्स भी अपने नाम किए हैं।
आइए कोहली की पारी और रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
पारी
ऐसी रही कोहली की पारी
कोहली ने 61 गेंदों में 122 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी शतकीय पारी के दौरान 12 चौके और छह छक्के लगाए। पारी की शुरुआत करने गए कोहली पूरे ओवर खेलकर नाबाद लौटे।
कोहली ने राहुल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 119 रनों की साझेदारी करके भारत को जबरदस्त शुरुआत दिलाई।
इसके अलावा उन्होंने ऋषभ पंत के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 87 रन जोड़े।
कोहली
रनों के मामले में गुप्टिल से आगे निकले कोहली
आज पारी की शुरुआत करने आए विराट कोहली रंग में नजर आए और उन्होंने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक लगाया।
इस बीच कोहली ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर के 3,500 रन भी पूरे किए हैं और ऐसा करने वाले रोहित के बाद सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने हैं।
अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान कोहली ने न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल (3,497) को भी पीछे छोड़ दिया है।
शतक
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में शतक लगाने वाले छठे भारतीय बने कोहली
कोहली अब टी-20 अंतरराष्ट्रीय में शतक लगाने वाले छठे भारतीय बन गए हैं।
बता दें उनसे पहले सुरेश रैना (1), रोहित शर्मा (4), केएल राहुल (2), दीपक हूडा (1) और सूर्यकुमार यादव (1) ये कारनामा कर चुके हैं।
कोहली का 122* का स्कोर टी-20 अंतरराष्ट्रीय में किसी भारतीय का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बन गया है।
उन्होंने रोहित के 118 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ा है, जो उन्होंने 2017 में इंदौर में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था।
रिकॉर्ड्स
कोहली ने बनाए ये अहम रिकॉर्ड्स
कोहली ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 100 छक्के पूरे किए और इस उपलब्धि को हासिल करने वाले 10वें पुरुष खिलाड़ी बन गए है।
कोहली को अपने 71वें अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने के लिए 1,021 दिन लग गए हैं। इससे पहले उनका पिछला अंतरराष्ट्रीय शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में आया था।
कोहली अब सचिन तेंदुलकर के बाद संयुक्त रूप से दूसरे सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय शतक वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने रिकी पोंटिंग (71) की बराबरी की है।