LOADING...
भारत बनाम श्रीलंका: विराट कोहली ने लगाया 65वां वनडे अर्धशतक, विशाल स्कोर की ओर भारत
विराट कोहली ने लगाया अर्धशतक (फोटो: ट्विटर/@ICC)

भारत बनाम श्रीलंका: विराट कोहली ने लगाया 65वां वनडे अर्धशतक, विशाल स्कोर की ओर भारत

Jan 10, 2023
04:13 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में अर्धशतक लगाया है। कोहली ने अपना 65वां वनडे अर्धशतक 47 गेंदों में पूरा किया जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल रहे। इस पारी के साथ ही कोहली ने एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक वनडे रन बनाने के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ा है। कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2,261 वनडे रन बनाए हैं, लेकिन अब श्रीलंका (2,272*) के खिलाफ अधिक रन हो गए हैं।

बल्लेबाजी

विशाल स्कोर की ओर भारत

खबर लिखे जाने तक भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बिना 37 ओवर की समाप्ति होने तक 272/3 का स्कोर बना लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत शानदार रही और रोहित शर्मा (83) तथा शुभमन गिल (70) ने 143 रनों की ओपनिंग शानदार साझेदारी की थी। इसके बाद भारत ने 213 के स्कोर पर तीसरा विकेट गंवा दिया था, लेकिन अब कोहली और केएल राहुल (32*) के बीच 50 से अधिक रनों की साझेदारी हो चुकी है।