Page Loader
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: विराट कोहली ने लगाया करियर का 29वां टेस्ट अर्धशतक, हासिल की ये उपलब्धि
विराट कोहली ने लगाया अर्धशतक (फोटो: ट्विटर/@BCCI)

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: विराट कोहली ने लगाया करियर का 29वां टेस्ट अर्धशतक, हासिल की ये उपलब्धि

Mar 11, 2023
04:47 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में अर्धशतक लगाया है। कोहली ने अपना अर्धशतक 107 गेंदों में पूरा किया जिसमें 5 चौके शामिल रहे। यह कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छठा अर्धशतक है। कुल मिलाकर उन्होंने अपने करियर का 29वां अर्धशतक लगाया है। वर्तमान सीरीज की बात करें तो यह कोहली का पहला अर्धशतक है।

उपलब्धि

इन दिग्गजों से आगे निकले कोहली

तीनों फॉर्मेट मिलाकर यह कोहली की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 39वीं 50 या उससे अधिक रनों की पारी है। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे सर्वाधिक बार 50+ रनों की पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने ब्रायन लारा और डेसमंड हेंस को पीछे छोड़ा है जिन्होंने 38-38 बार ऐसा किया है। कोहली से अधिक बार ऐसा विवियन रिचर्ड्स (42) और सचिन तेंदुलकर (51) ही कर पाए हैं।