अगली खबर

विराट कोहली ने 11वीं बार खेली टेस्ट में 150 या उससे अधिक रनों की पारी
लेखन
नीरज पाण्डेय
Mar 12, 2023
03:06 pm
क्या है खबर?
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ चौथे टेस्ट में अपने 150 रन पूरे कर लिए हैं।
1,205 दिनों के बाद टेस्ट में शतक लगाने वाले कोहली ने अपनी पारी को लंबी किया है। यह 11वां मौका है जब उन्होंने टेस्ट में 150 या उससे अधिक रनों की पारी खेली है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने दूसरी बार यह कारनामा किया है। कोहली ने अपने 150 रन 313 गेंदों में पूरे किए।
उपलब्धि
कोहली ने की सहवाग की बराबरी
कोहली ने 5 बार वनडे में 150 या उससे अधिक रनों की पारियां भी खेली हैं। इसके साथ ही वह वीरेंद्र सहवाग (16) के साथ संयुक्त रूप से दूसरे सर्वाधिक बार 150 या उससे अधिक रनों की पारी खेलने वाले भारतीय बन गए हैं।
सचिन तेंदुलकर ने सर्वाधिक 25 बार यह कारनामा किया है। राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर और रोहित शर्मा 12-12 बार ऐसा कर चुके हैं।