
टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली के वो रिकॉर्ड्स, जिन्हें तोड़ना है बेहद मुश्किल
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की इच्छा जताई है, जिसे लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने उन्हें अपना फैसला पुनः सोचने को कहा है।
कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में कई ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं, जिनमें कई रिकॉर्ड्स भारतीय क्रिकेट के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हैं।
ऐसे में हम उनके कुछ प्रमुख रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं, जिन्हें तोड़ना आगामी खिलाड़ियों के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण होगा।
#1
बतौर कप्तान जड़े हैं 7 दोहरे शतक
कोहली ने अपने टेस्ट करियर में कुल 7 दोहरे शतक लगाए हैं। खास बात यह है कि सभी उन्होंने कप्तान रहते हुए बनाए हैं।
कप्तान के रूप में इतने दोहरे शतक लगाने वाला कोई और बल्लेबाज नहीं है। ब्रायन लारा सूची में दूसरे स्थान पर हैं, जिनके नाम कप्तान रहते हुए 5 दोहरे शतक हैं।
कोई अन्य भारतीय कप्तान 2 दोहरा शतक भी नहीं लगा पाया है। किसी भी खिलाड़ी के लिए कोहली का यह रिकॉर्ड तोड़ना बेहद मुश्किल होगा।
#2
9 बार कप्तान के रूप में 150+ का स्कोर
कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में कप्तान रहते हुए कुल 9 बार 150 या उससे ज्यादा के स्कोर बनाए हैं।
उन्होंने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ा था, जिनके नाम 8 बार 150+ के स्कोर थे।
कोहली के अलावा माइकल क्लार्क, महेला जयवर्धने, लारा, जो रूट और ग्राहम स्मिथ ने कप्तान के रूप में 7-7 बार 150+ के स्कोर बनाए हैं। कोहली का यह रिकॉर्ड भी जल्द टूटता नहीं दिख रहा है।
#3
लगातार 4 टेस्ट सीरीज में दोहरा शतक
कोहली ने अपना पहला टेस्ट दोहरा शतक जुलाई 2016 में लगाया था। इसके बाद उन्होंने लगातार 3 घरेलू टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ भी दोहरे शतक लगाए थे।
इस तरह कोहली टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में लगातार 4 सीरीज में दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे।
इससे पहले यह रिकॉर्ड ब्रैडमैन और राहुल द्रविड़ के नाम था, जिन्होंने लगातार 3 टेस्ट सीरीज में दोहरे शतक बनाए थे। कोहली का यह रिकॉर्ड बेहद खास है।
#4
कोहली की कप्तानी में भारत ने जीते सबसे ज्यादा टेस्ट
टेस्ट क्रिकेट में कोहली ने पहली बार साल 2014 में कप्तानी की थी। वह भारत के सबसे सफल कप्तान हैं।
उन्होंने 68 मैचों में भारतीय टीम के लिए कप्तानी की थी। 40 मैच में टीम को जीत मिली थी और 17 मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा था। 11 मैच ड्रॉ रहे थे।
उनका जीत प्रतिशत 70.17 का रहा था। महेंद्र सिंह धोनी ने 60 मैचों में कप्तानी की थी। उन्हें 27 मैच में जीत मिली थी।