IPL में विराट कोहली को 3 बार आउट चुके हैं भुवनेश्वर कुमार, जानिए आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 65वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से होना है। अब तक 12 में से 6 मैच जीत चुकी RCB को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपने बाकी दोनों मैच जीतने जरूरी हैं। ऐसे में वह विराट कोहली से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे। हालांकि, कोहली को SRH के भुवनेश्वर कुमार से अच्छी चुनौती मिल सकती है। इस बीच कोहली का भुवनेश्वर के खिलाफ आंकड़ों को जानते हैं।
बेमिसाल रहा है कोहली का IPL करियर
कोहली अलग स्तर के खिलाड़ी हैं। वह IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अपने IPL करियर में अब तक 235 मैचों में 36.40 की औसत और 129.29 की स्ट्राइक रेट से 7,062 रन बनाए हैं। इस बीच वह 5 शतक और 50 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। वह इस लीग में अब तक 618 चौके और 229 छक्के जड़ चुके हैं। उन्होंने IPL के सभी मैच RCB से खेले हैं।
शानदार चल रहा है भुवनेश्वर का IPL करियर
स्विंग गेंदबाजी के लिए मशहूर भुवनेश्वर ने IPL में भी अपनी छाप छोड़ी है। वह इस लीग में फिलहाल सातवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने IPL में अब तक 158 मैच खेले हैं, जिसमें 25.72 की औसत और 7.36 की इकॉनमी रेट से 168 विकेट ले लिए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 19 रन देते हुए 5 विकेट लेना रहा है। वह IPL में 2 बार फाइव विकेट हॉल लेने का कारनामा कर चुके हैं।
IPL में कोहली का 3 बार विकेट ले चुके हैं भुवनेश्वर
IPL में अब तक कोहली और भुवनेश्वर का आमना-सामना 13 पारियों में हुआ है। इस बीच कोहली ने भुवनेश्वर की 62 गेंदों का सामना करते हुए 120.96 की स्ट्राइक रेट से 75 रन बनाए हैं। इस दौरान RCB के प्रमुख बल्लेबाज ने SRH के इस दिग्गज गेंदबाज के खिलाफ 11 चौके और 1 छक्का भी लगाया है। IPL में कोहली 3 बार भुवनेश्वर का शिकार भी बने हैं।
IPL 2023 में कैसा रहा है भुवनेश्वर और कोहली का प्रदर्शन?
कोहली ने मौजूदा सीजन में अब तक 12 मैचों में 39.82 की औसत और 131.53 की स्ट्राइक रेट से 438 रन बना लिए हैं। इस बीच वह 82* के सर्वोच्च स्कोर के साथ 6 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। IPL 2023 में भुवनेश्वर ने अब तक 12 मैचों में 25.07 की औसत और 8.16 की इकॉनमी रेट से 14 विकेट ले लिए हैं। उन्होंने गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ मैच में 5 विकेट भी लिए थे।
कोहली के SRH के खिलाफ आंकड़े
कोहली ने SRH के खिलाफ 20 मैचों में 31.61 की औसत और 136.78 की स्ट्राइक रेट से 569 रन बनाए हैं। वह इस टीम के खिलाफ 93* के सर्वोच्च स्कोर के साथ 4 अर्धशतक लगा चुके हैं।