Page Loader
विराट कोहली को है लता मंगेशकर से नहीं मिल पाने का मलाल, कही ये बात
कोहली को है लता मंगेशकर से नहीं मिल पाने का मलाल (फोटो: ट्विटर/@imVkohli)

विराट कोहली को है लता मंगेशकर से नहीं मिल पाने का मलाल, कही ये बात

Jan 31, 2023
03:26 pm

क्या है खबर?

भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली को महान भारतीय गायिका लता मंगेशकर से नहीं मिल पाने का मलाल है। कोहली ने ये बात अपने ब्रांड Wrogn के एक विज्ञापन शूट में कही। कोहली ने खुद इसका वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। कोहली ने कहा, "मुझे लता जी से मिलने का सौभाग्य नहीं मिला। यदि मैं उनसे मिलता और उनके जीवन के बारे में अधिक जान पाता तो यह मेरे लिए शानदार होता।"

लता मंगेशकर

पिछले साल हुआ था लता मंगेशकर का निधन

पिछले साल फरवरी में लता का निधन 92 साल की उम्र में हुआ था। गौरतलब है कि लता क्रिकेट की काफी बड़ी फैन थीं और उन्हें कई बार मैचों के दौरान स्टेडियम में भारतीय टीम का हौसला बढ़ाते हुए देखा गया है। कोहली ने इस विज्ञापन में यह भी बताया है कि उनके लिए साढ़े तीन मिनट में पलक झपकाना सबसे लंबा समय है। बता दें, 9 फरवरी से शुरू हो रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से कोहली मैदान पर वापसी करेंगे।

ट्विटर पोस्ट

कोहली द्वारा पोस्ट किया गया वीडियो