
रहाणे और पुजारा की खराब फॉर्म पर क्या बोले कप्तान विराट कोहली?
क्या है खबर?
केपटाउन में खेले गए तीसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को सात विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही प्रोटियाज टीम ने भारत को सीरीज में 2-1 से शिकस्त दी।
इस टेस्ट सीरीज में भारत के बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया। खासकर अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा बल्ले से अपेक्षाकृत प्रदर्शन नहीं कर सके।
लगातार खराब फॉर्म के बीच कप्तान विराट कोहली ने कहा कि इन अनुभवी खिलाड़ियों के भविष्य का फैसला करना चयनकर्ताओं का काम है।
बयान
यह मेरा नहीं चयनकर्ताओं का काम- कोहली
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शिकस्त के बाद जब रहाणे और पुजारा के भविष्य को लेकर कप्तान कोहली से सवाल पूछे गए।
उस पर कोहली ने कहा, "हमें बल्ले से अच्छा खेलने की जरूरत है। इससे कोई बच नहीं रहा है। इस सवाल का जवाब देने के लिए मैं यहां बैठकर बात नहीं कर सकता कि भविष्य में क्या होने वाला है। आपको चयनकर्ताओं से बात करके पता लगाना होगा कि उनके मन में क्या है, यह मेरा काम नहीं है।"
बयान
पुजारा और रहाणे का समर्थन जारी रखूंगा- कोहली
लगातार हो रही आलोचनाओं के बीच कोहली ने पुजारा और रहाणे का बचाव किया है।
कोहली ने कहा, "मैं फिर कहूंगा कि हमने चेतेश्वर और अजिंक्य का समर्थन करना जारी रखा है क्योंकि वे जिस तरह के खिलाड़ी हैं और उन्होंने सालों से टेस्ट क्रिकेट में अच्छा किया है। उन्होंने महत्वपूर्ण परिस्थितियों में उम्दा प्रदर्शन किया है, आपने देखा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में दोनों ने अहम साझेदारी की थी, जिससे हम मैच में लड़ सकते थे।"
प्रदर्शन
सीरीज में ऐसा रहा पुजारा और रहाणे का प्रदर्शन
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में पुजारा ने 20.66 की औसत से 124 रन बनाए। इस बीच उन्होंने सिर्फ एक अर्धशतक लगाया। छह में से तीन पारियों में पुजारा दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।
दूसरी तरफ रहाणे ने सीरीज में 22.66 की औसत से 136 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक लगाया। रहाणे के हाल ही में समाप्त हुई सीरीज में स्कोर 48, 20, 0, 58, 9 और 1 रहे।
जानकारी
रहाणे के लिए खराब रहा 2021-22 का दौर
रहाणे ने 2021 में 13 मैचों में 20.82 की औसत से 479 रन बनाए। इस बीच उन्होंने सिर्फ दो अर्धशतक लगाए। वहीं 2022 में उन्होंने अब तक दो टेस्ट में सिर्फ 17.00 की निराशाजनक औसत से 68 रन बनाए हैं।
लेखा-जोखा
दक्षिण अफ्रीका ने 2-1 से जीती सीरीज
सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट में मेहमान भारत ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 117 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई।
वहीं दूसरे टेस्ट में मेजबान टीम ने पलटवार किया और जोहांसबर्ग में खेले गए टेस्ट को सात विकेट से अपने नाम किया।
वहीं तीसरा और निर्णायक मुकाबला केपटाउन में खेल गया, जिसमें प्रोटियाज टीम ने सात विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज पर कब्जा जमाया।