केपटाउन टेस्ट: भारत को सात विकेट से हराकर दक्षिण अफ्रीका ने जीती सीरीज, बने ये रिकॉर्ड्स
केपटाउन में खेले गए आखिरी टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को सात विकेट से हरा दिया है और इसके साथ ही उन्होंने इस टेस्ट सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है। दक्षिण अफ्रीका ने 212 रनों के लक्ष्य को चौथे दिन के दूसरे सेशन में हासिल कर लिया था। दक्षिण अफ्रीका को जिताने के लिए युवा कीगन पीटरसन (82) ने बेहद अहम पारी खेली। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
इस तरह मिली दक्षिण अफ्रीका को जीत
भारत ने पहली पारी में विराट कोहली (79) की बदौलत 223 रन बनाए थे जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने पीटरसन (72) की बदौलत पहली पारी में 210 रन बनाए। दूसरी पारी में ऋषभ पंत (100*) की शानदार पारी के बावजूद भारत 198 पर सिमट गया। दक्षिण अफ्रीका ने पीटरसन (82) और रासी वान डर डूसेन (41*) की बदौलत 212 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। मार्को जेंसन और कगीसो रबाडा ने सात-सात विकेट लिए।
पहली पारी में पांच विकेट लेकर बुमराह ने बनाया ये रिकॉर्ड
जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में 23.3 ओवर्स की गेंदबाजी में 42 रन खर्च करते हुए सबसे अधिक पांच विकेट हासिल किए। यह सातवां मौका था जब उन्होंने एक टेस्ट पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लिए हैं। पहले 27 टेस्ट के बाद यह किसी भारतीय तेज गेंदबाज द्वारा लिए गए संयुक्त रूप से सबसे अधिक फाइव विकेट हॉल हैं। कपिल देव और इरफान पठान ने भी पहले 27 टेस्ट के बाद सात फाइव विकेट हॉल लिए हैं।
भारत के लिए टेस्ट में 100 या उससे अधिक कैच लेने वाले छठे भारतीय बने कोहली
टेंबा बवुमा का कैच लेते ही विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 100 कैच भी पूरे किए। वह भारत के लिए टेस्ट में 100 या उससे अधिक कैच लेने वाले केवल छठे खिलाड़ी बने हैं।
दक्षिण अफ्रीका में शतक लगाने वाले पहले एशियाई विकेटकीपर बने पंत
आक्रामक बल्लेबाज ऋषभ पंत दूसरी पारी में जब बल्लेबाजी के लिए आए तब भारत का स्कोर 58/4 था। दबाव में भी उन्होंने अपनी शैली के अनुरूप बल्लेबाजी की। पंत ने 133 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक पूरा किया। इसके साथ ही पंत दक्षिण अफ्रीका की जमीं पर टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाने वाले एशिया के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बने हैं। भारत के लिए पंत से ज्यादा शतक सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी (6) ने लगाए हैं।
रबाडा और जेंसन ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
कगीसो रबाडा ने इस सीरीज में सबसे अधिक 20 विकेट हासिल किए। वह एलन डोनाल्ड के साथ संयुक्त रूप से एक टेस्ट सीरीज में भारत के खिलाफ दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस सीरीज में टेस्ट डेब्यू करने वाले मार्को जेंसन 19 विकेट लेकर दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। वह डेब्यू सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज बने हैं।