विराट कोहली 6 साल की सबसे खराब टेस्ट रैंकिंग पर पहुंचे, अश्विन और अय्यर को फायदा
टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म से जूझ रहे भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को टेस्ट रैंकिंग में बड़ा नुकसान हुआ है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ओर से बुधवार को जारी की ताजा रैंकिंग में वह दो स्थान फिसलकर 14वें पायदान पर पहुंच गए हैं। इसके साथ ही वह पिछले छह सालों में अपने करियर की सबसे खराब रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। इधर, रविचंद्रन अश्विन और श्रेयस अय्यर को बेहतर प्रदर्शन का इनाम मिला है।
अश्विन को रैंकिंग में हुआ बड़ा फायदा
अश्विन को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में किए गए ऑलराउंड प्रदर्शन के चलते रैकिंग में बड़ा फायदा हुआ है। वह बल्लेबाजों की रैंकिंग में तीन स्थान उछलकर 84वें पायदान पर पहुंच गए हैं। इसी तरह गेंदबाजी रैकिंग में वह हमवतन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के 812 रेटिंग अंकों के साथ संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा वह ऑलराउंडरों की सूची में दूसरे पायदान पर हैं। उनसे आगे अब केवल रविंद्र जडेजा ही हैं।
दो स्थान फिसलकर 14वें पर पहुंचे कोहली
कोहली बांग्लादेश के खिलाफ दोनों टेस्ट मैचों की चार पारियों में क्रमश: 1, 19*, 24 और 1 रन ही बना पाए थे। ऐसे में इस लचर प्रदर्शन के चलते वह रैकिंग में दो स्थान फिसलकर 14वें पायदान पर पहुंच गए हैं। यह पिछले छह सालों में उनकी सबसे खराब टेस्ट रैंकिंग है। इससे पहले साल 2016 में वह इस रैकिंग पर पहुंचे थे। बल्लेबाजों की रैकिंग में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन 936 रेटिंग अंकों के साथ पहले पायदान पर हैं।
अय्यर की रैंकिंग में हुआ 10 स्थानों का सुधार
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 87 और नाबाद 29* की पारी खेलने वाले बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को रैंकिंग में 10 स्थानों का फायदा हुआ है।वह अब 666 रेटिंग अंकों के साथ 16वें पायदान पर पहुंच गए हैं। इसी तरह भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव को भी रैकिंग में फायदा हुआ है। वह गेंदबाजों की सूची में पांच स्थानों की छलांग लगाकर 33वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इस सूची में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पेट कमिंस पहले नंबर पर हैं।
बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष 10 में शामिल हैं दो भारतीय
बांग्लादेश के खिलाफ दो टस्ट मैचों की तीन पारियों में क्रमश: 46, 93 और 9 रनों की पारियां खेलने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 797 रेटिंग अंकों के साथ बल्लेबाजों की रैकिंग में छठे स्थान पर हैं। इसी तरह भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा 732 रेटिंग अंकों के साथ नौवें पायदान पर हैं। गेंदबाजों में बुमाराह और अश्विन (संयुक्त चौथे स्थान) के अलावा अन्य कोई भारतीय गेंदबाज शामिल नहीं है।
भारत ने बांग्लादेश को उस के घर में 2-0 से हराया
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ 2022 की अंतिम टेस्ट सीरीज में भारत ने 2-0 से क्लीन स्वीप कर समापन किया। चट्टोग्राम में खेला गया पहला टेस्ट मैच भारत ने 188 रनों से अपना नाम किया। हालांकि, दूसरा टेस्ट जीतने में भारत को काफी पसीना बहाना पड़ा। 145 रनों का लक्ष्य हासिल करने में टीम के पसीने छूट गए और सात विकेट खोने के बाद बमुश्किल जीत नसीब हो सकी। वहीं, बांग्लादेश ने मैच हारकर भी प्रदर्शन से दिल जीत लिया।