वनडे विश्व कप में सर्वाधिक रन वाले बल्लेबाजों में कैसी है कोहली की स्थिति? जानिए आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की। बीते रविवार (8 अक्टूबर) को भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया। एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मैच में विराट कोहली ने 85 रन की पारी खेली और बेहतरीन फॉर्म के संकेत दिए। कोहली विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन करते आए हैं। आइए इस वैश्विक प्रतियोगिता में उनकी स्थिति को जानते हैं।
अपने चौथे संस्करण में हिस्सा ले रहे हैं कोहली
कोहली अपने चौथे विश्व कप संस्करण में भाग ले रहे हैं। विश्व कप में उनके दोनों शतक शुरुआती मैचों में आए हैं। 2011 में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 100 रन बनाए थे। यह उनका विश्व कप का पहला मुकाबला था। 4 साल बाद कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 107 रन की उल्लेखनीय पारी खेली थी। इसके बाद कोहली ने 2019 विश्व कप के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 18 रन बनाए थे।
विश्व कप में फिलहाल 10वें सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं कोहली
कोहली ने वनडे विश्व कप में 27 मैचों में 48.47 की औसत और 85.50 की स्ट्राइक रेट से 1,115 रन बनाए हैं। इस बीच वह 2 शतक के अलावा 7 अर्धशतक लगा चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी पिछली पारी के दौरान कोहली ने विश्व कप में 1,100 रन पूरे किए। उन्होंने तिलकरत्ने दिलशान (1,112) और महेला जयवर्धने (1,100) को भी पीछे छोड़ दिया। वह अब विश्व कप के इतिहास में 10वें सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
किन बल्लेबाजों ने बनाए हैं कोहली से अधिक रन?
सचिन तेंदुलकर (2,278) एकमात्र ऐसे भारतीय हैं जिनके विश्व कप में कोहली से अधिक रन हैं। वह टूर्नामेंट के इतिहास में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उनके बाद इस सूची में रिकी पोंटिंग (1,743), कुमार संगकारा (1,532), ब्रायन लारा (1,225), एबी डिविलियर्स (1,207), क्रिस गेल (1,186), सनथ जयसूर्या (1,165), शाकिब अल हसन (1,160), और जैक्स कैलिस (1,148) मौजूद हैं। ऐसे में कोहली इस संस्करण में कई खिलाड़ियों को पीछे छोड़ देंगे।
न्यूजबाइट्स प्लस
कोहली ने वनडे विश्व कप, टी-20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी को मिलाकर कुल 2,785 रन बनाए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने समिति ओवर प्रारूप में ICC की प्रतियोगिताओं में 58 पारियों में 2,719 रन बनाए थे।
बेमिसाल रहा है कोहली का वनडे करियर
कोहली का वनडे क्रिकेट करियर बेहद ही शानदार और रिकॉर्ड्स से भरा रहा है। उन्होंने 18 अगस्त, 2008 को श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ दांबुला में अपने वनडे करियर का आगाज किया था। वह अब तक 282 वनडे की 270 पारियों में 57.50 की औसत और 93.62 की स्ट्राइक रेट से 13,168 रन बना चुके हैं। वह अब तक 47 शतक के साथ 67 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। इस प्रारूप में 183 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है।