कोहली का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ न खेलना भारत को पड़ सकता है महंगा, जानिए कारण
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अगले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे।
वह केवल टेस्ट सीरीज खेलते हुए नजर आएंगे। कोहली इस समय वनडे क्रिकेट में कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने हाल ही में खत्म हुए वनडे विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा रन भी बनाए थे।
ऐसे में टीम में उनके न होने से कितना घाटा होगा आइए जानते हैं।
आंकड़े
दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर कमाल के हैं कोहली के आंकड़े
कोहली को दक्षिण अफ्रीका में खेलने का अच्छा अनुभव है। उन्होंने वहां अपना पहला वनडे साल 2009 में खेला था। ऐसे में अगर वह टीम में होते तो उनके अनुभव का बहुत फायदा होता।
उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में 20 वनडे मैच खेले हैं और इसकी 18 पारियों में 5 बार नाबाद रहते हुए 76.38 की उम्दा औसत के साथ 993 रन बनाए हैं।
उनके बल्ले से 6 अर्धशतक भी निकले हैं और उनकी स्ट्राइक रेट 88.34 की रही है।
वनडे
नंबर-3 पर कमाल के हैं कोहली के आंकड़े
कोहली वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे तो सबसे बड़ी परेशानी नंबर-3 पर बल्लेबाजी की हो सकती है।
ऐसा नहीं है कि भारतीय टीम के पास विकल्प नहीं हैं, लेकिन कोहली के नंबर-3 पर आंकड़े कमाल के हैं।
उन्होंने अब तक इस नंबर पर 225 मैच खेले हैं। इसकी 225 पारियों में 61.72 की औसत से 11,727 रन बना चुके हैं। उन्होंने इस दौरान 43 शतक और 62 अर्धशतक लगाए हैं।
उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 183 रन है।
करियर
बेमिसाल रहा है कोहली का वनडे करियर
कोहली वनडे क्रिकेट में तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वह अब तक 292 वनडे मैचों में 58.67 की औसत और 93.58 की स्ट्राइक रेट से 13,848 रन बना चुके हैं।
इस सूची में पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट करियर में 463 मैचों में 44.83 की औसत से 18,426 रन बनाए थे। दूसरे नंबर पर श्रीलंका पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा हैं।
उन्होंने 404 मैचों में 41.98 की औसत से 14,234 रन बनाए थे।
खास
टी-20 में कुछ खास नहीं कर पाए हैं कोहली
कोहली ने साल 2022 के टी-20 विश्व कप के बाद भारतीय टीम के लिए 1 भी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला है। अगले साल टी-20 विश्व कप भी खेला जाना है।
ऐसे में उम्मीद थी कि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वह खेलते हुए नजर आएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
हालांकि, टी-20 क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका में खेलते हुए कोहली के आंकड़े कुछ खास नहीं हैं। उन्होंने 4 मैच में 18.33 की औसत से सिर्फ 55 रन बनाए हैं।