वनडे क्रिकेट में नंबर-4 पर विराट कोहली का कैसा रहा है प्रदर्शन, जानिए आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम के 2 प्रमुख मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और केएल राहुल लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। अभी राहुल को निगल है और वह कब खेलते नजर आएंगे, कुछ तय नहीं है। ऐसे में नंबर-4 पर बल्लेबाजी की समस्या बनी हुई है। इस बीच दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स का मानना है कि विराट कोहली नंबर-4 पर बल्लेबाजी की भूमिका अच्छे से निभा सकते हैं। आइए पूरी खबर पर नजर डालते हैं।
डिविलियर्स ने क्या कहा?
डिविलियर्स कोहली की क्षमता से अच्छी तरह वाकिफ हैं, दोनों इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 10 से अधिक सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए एक साथ खेले हैं। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "हम अभी भी इस बारे में बात कर रहे हैं कि भारत के लिए नंबर- 4 पर कौन बल्लेबाज होगा। मैं सुन रहा हूं कि कोहली इस स्थान पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। अगर ऐसा होने जा रहा है तो मैं इसका बड़ा समर्थक रहूंगा।"
कोहली नंबर 4 के लिए उत्तम विकल्प हैं: डिविलियर्स
डिविलियर्स ने आगे कहा कि कोहली की खेल को पढ़ने की क्षमता उन्हें नंबर-4 पर उत्तम बल्लेबाजी विकल्प बनाती है। उन्होंने कहा, "वह पारी को संवार सकते हैं, मध्यक्रम में किसी भी तरह की भूमिका निभा सकते हैं।" उन्होंने आगे बताया कि वनडे में नंबर-3 कोहली का पसंदीदा स्थान है। हालांकि, उनका मानना है कि अगर टीम को उनकी आवश्यकता है तो पूर्व भारतीय कप्तान को नंबर-4 की भूमिका निभानी चाहिए।
नंबर-4 पर कैसे हैं कोहली के आंकड़े?
वनडे क्रिकेट में नंबर-4 पर कोहली का रिकॉर्ड निश्चित तौर पर शानदार है। उन्होंने 42 वनडे पारियों में 55.21 की औसत से 1,767 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 90.66 की रही है। कोहली 2011 वनडे विश्व कप में भारत के लिए नंबर-4 पर खेले थे। उन्होंने इस दौरान 1 शतक और 1 अर्धशतक के साथ 35.25 की औसत से 282 रन बनाए थे। फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 35 रन की पारी खेली थी।
कोहली की जगह तीसरे नंबर पर कौन होगा बल्लेबाज?
कोहली अगर नंबर-4 पर खेलते हैं तो ईशान किशन को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका मिल सकता है। भारत के बल्लेबाजी क्रम में दाएं हाथ के ज्यादा बल्लेबाज हैं, ऐसे में बाएं हाथ के किशन विविधता लाएंगे और साथ में तेज बल्लेबाजी भी करेंगे। अगर राहुल टूर्नामेंट के बीच में चोटिल हो जाते हैं तो वह विकेटकीपर के रूप में भी खेल सकते हैं। किशन ने अपनी पिछली 3 वनडे पारियों में 3 अर्धशतक जड़े हैं।
तीसरे नंबर पर कोहली के आंकड़ो पर एक नजर
तीसरे स्थान पर कोहली के आंकड़े शानदार हैं। उन्होंने 60.20 की औसत से 10,777 रन बनाए हैं और उनकी स्ट्राइक रेट 94.70 की रही है। उनके 46 वनडे शतकों में से 39 शतक तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए आए हैं। इस दौरान उन्होंने 55 अर्द्धशतक भी लगाए हैं। कुल मिलाकर कोहली ने वनडे में 275 मैचों में 57.32 की औसत से 12,898 रन बनाए हैं। वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वह 5वें स्थान पर हैं।