
विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ बची हुई टेस्ट सीरीज से हुए बाहर, जानिए कारण
क्या है खबर?
भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ बची हुई टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं।
शुरुआती 2 टेस्ट नहीं खेलने वाले कोहली ने निजी कारणों से आखिरी 3 मैचों से भी हटने का फैसला किया है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से इस पर आधिकारिक बयान आ गया है।
दूसरी तरफ केएल राहुल और रविंद्र जडेजा टीम में वापस लौटे हैं।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
अपडेट
कोहली को लेकर BCCI ने दिया अपडेट
BCCI ने अपने बयान में कहा, "विराट कोहली व्यक्तिगत कारणों से सीरीज के बाकी बचे मैचों में चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। बोर्ड कोहली के फैसले का पूरा सम्मान और समर्थन करता है।"
इससे पहले कोहली सीरीज के शुरुआती 2 टेस्ट में भी व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए हट गए थे।
यह पहला मौका है जब कोहली किसी पूरी घरेलू टेस्ट सीरीज में निजी कारणों के चलते नहीं खेलेंगे।
अय्यर
श्रेयस अय्यर भी हुए सीरीज से बाहर
हैदराबाद और विशाखापट्ट्नम में हुए टेस्ट में हिस्सा लेने वाले श्रेयस अय्यर भी आखिरी 3 टेस्ट से बाहर हुए हैं।
दूसरे टेस्ट के बाद उन्होंने अपनी पीठ में दर्द की शिकायत की थी। हालांकि, बोर्ड ने उन्हें टीम से बाहर करने का कारण नहीं बताया है।
मौजूदा सीरीज में अय्यर कोई बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे थे। उन्होंने पहले टेस्ट में 35 और 13 रन के स्कोर किए थे। दूसरे टेस्ट में उन्होंने 27 और 29 रन बनाए थे।
वापसी
राहुल और जडेजा की हुई वापसी
दूसरे टेस्ट में चोट के चलते नहीं खेल पाने वाले केएल राहुल और रविंद्र जडेजा अब अपनी-अपनी चोटों से उबर गए हैं और तीसरे टेस्ट में टीम में वापसी करेंगे।
हैदराबाद टेस्ट के चौथे दिन के खेल के दौरान जडेजा को हैमस्ट्रिंग चोट लगी थी जबकि राहुल ने दाहिने क्वाड्रिसेप्स में दर्द की शिकायत की थी। हालांकि, इन दोनों का खेलना फिटनेस पर निर्भर करेगा।
इन दोनों अनुभवी खिलाड़ियों के शामिल होने से टीम को फिर से मजबूती मिलेगी।
आकाश
आवेश खान की जगह आकाश दीप को मिला मौका
चयन समिति ने शेष 3 टेस्ट मैचों के लिए आकाश दीप को चुनने का फैसला किया है। ऐसे में आवेश खान को बाहर कर दिया गया है और वह रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए दिखेंगे।
बता दें कि आवेश को मौजूदा सीरीज में कोई टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला।
दूसरी तरफ आकाश ने इंडिया-A की ओर से इंग्लैंड लायंस के खिलाफ प्रभावित किया था। उन्होंने 2 मैचों में कुल 11 विकेट लिए थे।
जानकारी
आखिरी 3 टेस्ट के लिए भारतीय टीम
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और आकाश दीप।
पोल