रन नहीं बना पाने से चिंतित नहीं हैं कोहली, अपनाई है नई रणनीति- संजय मांजरेकर
क्या है खबर?
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली की फॉर्म पिछले कुछ समय से अच्छी नहीं चल रही है और वह लगातार चर्चा का विषय बने हुए हैं। इंग्लैंड दौरे पर कोहली का प्रदर्शन काफी फीका रहा था।
संजय मांजरेकर ने कोहली को लेकर काफी अलग तरह की टिप्पणी की है। मांजरेकर के मुताबिक कोहली अपने रन बनाने के लिए टीम की रणनीति से समझौता नहीं कर रहे हैं।
आइए जानते हैं मांजरेकर ने क्या-क्या कहा।
बयान
कोहली को अपनी फॉर्म की बजाय टीम की रणनीति की है चिंता- मांजरेकर
भारतीय टीम ने हालिया समय में पहली गेंद से ही आक्रमण करने की रणनीति अपनाई है और मांजरेकर का मानना है कि अच्छी फॉर्म में नहीं होने के बावजूद कोहली इसमें शामिल हो रहे हैं।
उन्होंने कहा, "उन्होंने इस चीज की परवाह नहीं की है कि उनके रन नहीं बन रहे हैं और उन्हें रनों की जरूरत है। इसके विपरीत उन्होंने पहली ही गेंद से बाउंड्री लगाने की कोशिश की है।"
प्रशंसा
भारत को खुश होना चाहिए कि कोहली ने नई रणनीति को अपनाया- मांजरेकर
मांजरेकर के मुताबिक भारतीय टीम को इस बात का जश्न मनाना चाहिए कि कोहली ने नई रणनीति को इतने अच्छे से अपनाया है।
उन्होंने कहा, "इंग्लैंड में कोहली को पहली बार भारत की इस नई रणनीति को महसूस करने का मौका मिला था। भले ही उन्हें इसमें सफलता नहीं मिली, लेकिन उन्होंने इसे अच्छे से अपनाया तो है। आपको विराट कोहली को इस चीज का क्रेडिट देना चाहिए।"
रैंकिंग
सात साल में पहली बार वनडे रैंकिंग में टॉप-4 से बाहर हुए कोहली
कोहली ताजा वनडे रैंकिंग में पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं जो पिछले सात सालों में उनकी सबसे खराब रैंकिंग है। इस अवधि में यह पहला मौका है जब कोहली टॉप-4 से बाहर हुए हैं।
टेस्ट में कोहली टॉप-20 तो वहीं टी-20 में टॉप-30 से भी बाहर हो चुके हैं। कोहली के अंतरराष्ट्रीय करियर का यह सबसे खराब दौर चल रहा है और लोग उनकी वापसी देखने के लिए बेताब हैं।
फॉर्म
खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं कोहली
23,000 से अधिक अंतरराष्ट्रीय रन बना चुके कोहली के नाम कई रिकॉर्ड्स हैं, लेकिन फिलहाल वह निरंतरता हासिल करने के लिए जूझ रहे हैं। जनवरी 2020 से कोहली ने 62 अंतरराष्ट्रीय पारियों में 33.55 की औसत से 2,282 रन बनाए हैं। इस दौरान 89 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है।
इंग्लैंड के खिलाफ दो वनडे मैचों में उन्होंने कुल 33 रन बनाए। इससे पहले इंग्लैंड के ही खिलाफ हुई टी-20 सीरीज में उन्होंने 1 और 11 के स्कोर किए थे।