विराट कोहली और मोहम्मद सिराज ने ICC वनडे रैंकिंग में लगाई बड़ी छलांग
क्या है खबर?
श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई तीन वनडे मैचों की सीरीज में अपने दमदार प्रदर्शन की बदौलत पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ICC वनडे रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई है।
इस सीरीज के बाद कोहली बल्लेबाजी रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं, वहीं सिराज गेंदबाजी रैंकिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
बता दें कि भारत ने सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमाया था।
प्रदर्शन
फिर से फॉर्म में लौटे कोहली
कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म हासिल करते हुए तीन मैचों में दो शतक जड़ दिए।
उन्होंने पहले मैच में 87 गेंदों पर 113, दूसरे मैच में नौ गेंदों में 4 रन और तीसरे मैच में 110 गेंदों में नाबाद 166 रनों की पारी खेली थी।
वह अब 750 रेटिंग अंकों के साथ रैंकिंग में चौथे स्थान पर हैं। उसने आगे पाकिस्तान के बाबर आजम (887), रासी वैन डेर डूसेन (766) और क्विंटन डिकॉक (759) ही हैं।
गेंदबाजी
सिराज ने गेंदबाजी में हासिल की करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग
तेज गेंदबाज सिराज ने भी सीरीज में अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए घातक गेंदबाजी की।
उन्होंने तीन मैचों में कुल नौ विकेट लेकर सीरीज जीत में अहम योगदान दिया। वह अब 685 रेटिंग अंकों के साथ रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। यह उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है।
इस सूची में न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट (730) और ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड (727) उनसे आगे हैं। सिराज न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में और आगे पहुंच सकते हैं।
फायदा
शुभमन गिल को भी हुआ फायदा
सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने भी बल्लेबाजी रैंकिंग में सुधार किया है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ क्रमश: 70 (60), 21 (12), और 116 (97) के स्कोर बनाए थे। उस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 122.49 की रही थी।
ऐसे में अब वह 624 रेटिंग अंकों के साथ 26वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके साथी भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा (704) और श्रेयस अय्यर (663) क्रमश: 10वें और 15वें स्थान पर हैं।
मौका
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेल रहा है भारत
श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम अब न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ तीन वनडे मैचों की मेजबानी कर रही है।
पहला मैच आज हैदराबाद में खेला जा रहा है। भारतीय टीम वर्तमान में 110 रेटिंग अंकों के साथ चौथे स्थान पर काबिज है।
ऐसे में यह सीरीज जीतकर उसके पास न्यूजीलैंड (117) को पीछे छोड़ने का शानदार मौका होगा। इंग्लैंड (113) और ऑस्ट्रेलिया (112) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर काबिज हैं।