विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 25,000 रन पूरे करने के करीब, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में निरंतर रन बनाए हैं। यही कारण है कि वह हर मैच के साथ कुछ नया कीर्तिमान स्थापित करते हैं।
वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 25,000 रन पूरा करने के करीब हैं। इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज का तीसरा मैच 23 जनवरी को इंदौर में खेला जाना है, जिसमें कोहली ये कारनामा कर सकते हैं।
इस बीच कोहली के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
अंतरराष्ट्रीय करियर
25,000 अंतरराष्ट्रीय रन वाले दूसरे भारतीय बन सकते हैं कोहली
कोहली ने साल 2008 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक सभी प्रारूप में मिलाकर 489 मैच खेल लिए हैं, जिसमें 53.77 की औसत से 24,900 रन बनाए हैं। वह 100 रन बनाकर 25,000 रन पूरे कर सकते हैं।
अगर वह इस आंकड़े को हासिल कर लेंगे तो ऐसा कारनामा करने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय बन सकते हैं।
बता दें, सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय सचिन तेंदुलकर (34,357) हैं।
एलीट क्लब
इस एलीट क्लब में शामिल हो सकते हैं कोहली
कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 25,000 रन पूरा करने वाले सिर्फ छठे खिलाड़ी बन सकते हैं। वह तेंदुलकर (34,357), कुमार संगाकारा (28,016), रिकी पोंटिंग (27,483), महेला जयवर्धने (25,957) और जैक्स कैलिस (25,534) के क्लब में शामिल हो जाएंगे।
कोहली ने 104 टेस्ट में 8,119 रन, 261 वनडे में 12,773 रन और 115 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 4008 रन बना लिए हैं।
उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक कुल 74 शतक लगा लिए हैं।
कोहली बनाम न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड के खिलाफ ये रिकॉर्ड बना सकते हैं कोहली
कोहली का न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन रहा है। उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ 28 वनडे में 55.88 की औसत और 94.71 की स्ट्राइक रेट से 1,397 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने पांच शतक लगाए हैं।
अगर कोहली आगामी वनडे में शतक लगाने में कामयाब हो पाते हैं तो वह पोंटिंग और वीरेंद्र सहवाग की बराबरी कर लेंगे।
बता दें, इन दोनों पूर्व खिलाड़ियों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ छह-छह शतक लगाए हैं।
वनडे करियर
बेमिसाल रहा है कोहली का वनडे करियर
लगभग डेढ़ दशक लम्बे वनडे करियर में कोहली ने अब तक 270 मैच खेले हैं, जिसमें 57.79 की औसत और 93.69 की स्ट्राइक रेट से 12,773 रन बनाए हैं।
इस बीच 183 के उच्चतम स्कोर के साथ उन्होंने इस प्रारूप में 46 शतक और 64 अर्धशतक जमाए हैं। इस प्रारूप में अब तक उन्होंने 1,201 चौके और 136 छक्के लगा लिए हैं।
वनडे क्रिकेट में तेंदुलकर (49) के बाद वह दूसरे सर्वाधिक शतक जमाने वाले बल्लेबाज हैं।