विराट कोहली का छलका दर्द, बोले- मुझे फेल कप्तान बताया गया
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का आगाज 31 मार्च से होगा। इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर द्वारा एक पॉडकास्ट सीरीज रिलीज की गई है।
इसमें टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली नजर आ रहे हैं। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ट्रॉफी नहीं जीतने को लेकर अपनी बात रखी है। साथ ही महेंद्र सिंह धोनी के साथ अपने रिश्ते को लेकर भी उन्होंने कई खुलासे किए हैं।
आइए पूरी खबर पर एक नजर डालते हैं।
कप्तान
मुझे फेल कप्तान बताया गया
ICC ट्रॉफी ना जीतने को लेकर जब कोहली से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "हम हमेशा टूर्नामेंट जीतने के लिए ही मैदान पर उतरते हैं। मैंने चैम्पियंस ट्रॉफी 2017, विश्व कप 2019, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021, टी-20 विश्व कप 2022 में कप्तानी की, चैंम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल, विश्व कप के सेमीफाइनल और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल तक हम पहुंचे थे। इसके बावजूद मुझे फेल कप्तान बताया गया।"
कोहली की कप्तानी में भारत एक भी ट्रॉफी नहीं जीता था।
ट्रॉफी
ट्रॉफी के लिए मैं पागल नहीं हूं- कोहली
कोहली ने आगे कहा, "मैं 2011 के विश्व कप में भी था। तब मैंने फाइनल खेला था। हमें जीत मिली थी। मैं ट्रॉफी के लिए पागल नहीं हो रहा हूं। मेरे पास ट्रॉफी की भरमार है। उस टीम में सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज शामिल थे। ऐसे में मुझे टीम में चुने जाने का भरोसा नहीं था, लेकिन मुझे मौका मिला। अंत में हम ट्रॉफी जीतने में भी सफल रहे। मेरे बुरे दौर में अनुष्का मेरी सबसे बड़ी ताकत रहीं हैं।"
धोनी
"धोनी ने मुझे कप्तान बनने को कहा था"
कोहली ने धोनी को लेकर कहा, "जब मैं कप्तान बनाया गया तो हमेशा धोनी से सलाह लेता था। वह हर तरह से मेरी मदद करते थे। मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं। मुझे कभी भी इस बात का बुरा नहीं लगा कि वे मुझे सलाह क्यों दे रहे हैं। वह मुझ पर बहुत विश्वास करते थे।"
उन्होंने आगे कहा, ''धोनी ने ही मुझे अगला कप्तान बनने को कहा था। मैं कप्तान बनने से पहले कई विजयी पारी खेल चुका था।"
इंटरव्यू
धोनी ने बुरे दौर में मेरा साथ दिया- कोहली
धोनी को लेकर कोहली ने आगे कहा, "वह एकमात्र ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने मेरे बुरे दौर में मेरा साथ दिया। 2022 में मेरे बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे। इस दौरान उन्होंने मुझे मैसेज कर पूछा कि तुम कब मजबूत वापसी कर रहे हो। बस यहीं से मेरा आत्मविश्वास बढ़ गया।"
उन्होंने आगे कहा, "वह मुझे हमेशा रास्ता दिखाते हैं। मैं जिस दौर से गुजर रहा हूं, माही भाई वहां से निकल चुके हैं।"
आंकड़े
कोहली के तीनों फॉर्मेट में आंकड़े
कोहली 105 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और 48.68 की शानदार औसत से अब तक 8,131 रन बनाए हैं। उनके नाम 7 दोहरे शतक, 27 शतक और 28 अर्धशतक दर्ज हैं।
271 वनडे मैचों में इस खिलाड़ी के नाम 57.70 की औसत और 93.77 की स्ट्राइक रेट से 12,809 रन दर्ज हैं।
इस फॉर्मेट में उन्होंने 46 शतक और 64 अर्धशतक जमाए हैं। इसी तरह 115 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनके नाम 4,008 रन दर्ज हैं।