73 पारियों में एक भी शतक नहीं लगा सके कोहली, ऐसे रहे आंकड़े

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से अच्छा नहीं रहा है। लगातार उनकी फॉर्म में गिरावट देखने को मिली है। श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट की दोनों पारियों में निराश करने के बाद कोहली का टेस्ट में औसत पांच सालों के बाद 50 से कम हुआ है। पिछली 73 पारियों में कोहली के बल्ले से एक भी शतक नहीं आया है। आइए जानते हैं कैसे रहे हैं उनके आंकड़े।
कोहली ने नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए डे-नाइट टेस्ट में 136 रनों की पारी खेली थी। यह कोहली का 70वां अंतरराष्ट्रीय शतक था। इसके बाद से वह कोई शतक नहीं लगा सके हैं।
दिसंबर 2019 से लेकर अब तक कोहली ने 17 टेस्ट की 30 पारियों में 849 रन बनाए हैं। 50 से ऊपर की औसत के लिए मशहूर कोहली का इस अवधि में औसत केवल 28.03 का रहा है। कोहली ने इस दौरान केवल छह अर्धशतक लगाए हैं। शतक लगाना तो दूर की बात है कोहली इसके करीब भी नहीं पहुंच सके हैं और 30 पारियों में उनका सर्वोच्च स्कोर 79 का रहा है।
इस अवधि में खेले गए वनडे मैचों की बात करें तो उनमें भी कोहली का प्रदर्शन फीका रहा है। कोहली ने दिसंबर 2019 से अब तक खेले 21 वनडे मैचों में 37.66 की औसत के साथ 791 रन बनाए हैं। इस दौरान कोहली ने 89 के सर्वोच्च स्कोर के साथ कुल 10 अर्धशतक लगाए हैं। कोहली के वनडे करियर औसत की बात करें तो यह 58.07 का है।
टेस्ट और वनडे में भले ही कोहली का प्रदर्शन फीका रहा है, लेकिन टी-20 में उन्होंने दमदार प्रदर्शन किया है। दिसंबर 2019 से अब तक खेले 25 टी-20 मैचों की 22 पारियों में कोहली ने 56.40 की औसत के साथ 846 रन बनाए हैं। इस दौरान कोहली ने नाबाद 94 के सर्वोच्च स्कोर के साथ आठ अर्धशतक लगाए हैं। कोहली इस दौरान केवल एक बार शून्य पर आउट हुए हैं।
कोहली ने इस अवधि में भारत में खेले 12 टी-20 पारियों में लगभग 90 की औसत के साथ 539 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने छह अर्धशतक लगाए हैं। भारत में कोहली का स्ट्राइक-रेट भी 160 के करीब का रहा है।
टेस्ट की पिछली 30 पारियों से पहले कोहली ने 141 पारियों में 55 की औसत के साथ 7,202 रन बनाए थे जिसमें 28 शतक और सात दोहरे शतक शामिल थे। वनडे की बात करें तो कोहली ने 230 पारियों में 60.31 की औसत के साथ 11,520 रन बनाए थे जिसमें 43 शतक और 54 अर्धशतक शामिल थे। टी-20 में उन्होंने 67 पारियों में 50 की औसत के साथ 2,450 रन बनाए थे जिसमें 22 अर्धशतक शामिल थे।