अगली खबर

पिछली 8 घरेलू टेस्ट पारियों में केवल 45 है विराट कोहली का सर्वोच्च स्कोर, जानें आंकड़े
लेखन
नीरज पाण्डेय
Feb 10, 2023
12:59 pm
क्या है खबर?
भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का टेस्ट में बड़ी पारी खेलने का इंतजार लंबा होता जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में कोहली 12 रन बनाकर आउट हुए।
नवंबर 2019 के बाद से टेस्ट में शतक नहीं लगा सके कोहली का घरेलू मैचों में प्रदर्शन लगातार खराब रहा है। पिछली आठ घरेलू टेस्ट पारियों में कोहली एक अर्धशतक भी नहीं लगा सके हैं।
आंकड़े
भारत में लगातार निराशाजनक रहे हैं कोहली के आंकड़े
भारत में खेली पिछली आठ टेस्ट पारियों में कोहली ने 27, 0, 0, 36, 45, 23, 13 और 12 का स्कोर बनाया है।
फरवरी 2021 से लेकर अब तक के घरेलू टेस्ट मैचों की बात करें तो कोहली ने 12 पारियों में 25.08 की औसत से केवल 301 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से केवल दो अर्धशतक निकले हैं।
कोहली ने भारत में खेले इन मैचों में तीन बार शून्य पर अपना विकेट गंवाया है।