विराट कोहली हैं सबसे ज्यादा कैच छोड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी, 5 साल में टपकाए 36 कैच
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से पूरी दुनिया को दीवाना बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली कैच छोड़ने के मामले भी अव्वल रहे हैं। पिछले 5 सालों में वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच छोड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी रहे हैं। कोहली ने साल 2019 से लेकर अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 36 कैच छोड़े हैं। उनकी इस नाकामी का खामियाजा कई बार भारतीय क्रिकेट टीम को भुगतना पड़ा है। आइए उनके कैच के आंकड़े जानते हैं।
रोहित शर्मा ने छोड़े दूसरे सर्वाधिक कैच
विराट के बाद पिछले 5 सालों में सर्वाधिक कैच छोड़ने वाले खिलाड़ी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा है, जिन्होंने इस अवधि में 33 कैच टपकाए हैं। इस सूची में मोहम्मद सिराज (16) तीसरे, युजवेंद्र चहल (13) चौथे और श्रेयस अय्यर (12) 5वें पायदान पर हैं। विराट ने टेस्ट क्रिकेट में 16, टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 13 और वनडे क्रिकेट में 7 कैच टपकाए हैं। इसी तरह रोहित ने तीनों प्रारूप में क्रमश: 10, 9 और 14 कैच टपकाए हैं।
कैसा रहा है विराट का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर?
कोहली ने 113 टेस्ट में 49.15 की औसत से 8,845 रन बनाए हैं। इसमें 29 शतक और 30 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 254 रन रहा है। वनडे क्रिकेट में उन्होंने 295 मैचों में 58.18 की औसत से 13,906 रन बनाए हैं। इसमें 50 शतक और 72 अर्धशतक शामिल हैं। इसी तरह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 125 मुकाबलों में 48.69 की औसत से 4,188 रन बनाए हैं। इसमें 1 शतक और 38 अर्धशतक शामिल हैं।