विराट की कप्तानी पर राशिद लतीफ बोले- वह जीतना चाहते थे, लेकिन उन्हें बर्खास्त किया गया
क्या है खबर?
पाकिस्तानी क्रिकेटर राशिद लतीफ ने विराट कोहली को कप्तानी से हटाए जाने पर खुलकर बात की।
अपने यूट्यूब चैनल पर उन्होंने कहा, "विराट के पास दिशा थी और वह जीतना चाहते थे, लेकिन उन्हें बर्खास्त कर दिया गया। टीम आंतरिक मुद्दों के कारण प्रदर्शन नहीं कर सकी। वे इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) टूर्नामेंटों में प्रदर्शन नहीं कर सके, क्योंकि शायद कप्तान को वांछित खिलाड़ी नहीं मिले। यह भी कह सकते कि उन्हें खिलाड़ी मिले पर उनका उपयोग नहीं किया गया।"
बयान
शिखर धवन की वापसी हो सकती है
लतीफ ने कहा, "उनकी टीम अभी भी काफी अच्छी है, उन्हें नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने वाला मिलेगा। समस्या तब शुरू होती है जब शीर्ष-3 बल्लेबाज जल्दी आउट हो जाते हैं। अगर शीर्ष-3 25-30 ओवर खेल लेते हैं, तो वे आसानी से जीत जाएंगे। उनका मुद्दा यह है कि शीर्ष-3 पहले जैसा प्रदर्शन नहीं कर रहा है। वे शिखर धवन को वापस ला सकते थे, आपने उन्हें एक साल से भी कम समय पहले एक दौरे के दौरान कप्तान बनाया था।"
प्रदर्शन
कप्तानी में विराट कोहली का प्रदर्शन
कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा को सभी प्रारूपों में भारतीय टीम की कमान सौंपी गई।
रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम टी-20 विश्व कप 2022 और ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल हार चुकी है।
हालांकि, रोहित के पास इस साल भारत में होने वाले विश्व कप को जीतने का मौका है।
भारतीय टीम ने विराट की कप्तानी में 68 टेस्ट (40 जीते), 95 वनडे (65 जीते) और 50 टी-20 अंतरराष्ट्रीय (30 जीते) मुकाबले खेले।