विराट कोहली के नाम हुआ अनचाहा रिकॉर्ड, वनडे में पहली बार लगातार 2 बार हुए पगबाधा
भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में लचर प्रदर्शन जारी है। दूसरे वनडे में कोहली 31 रन बनाकर आउट हुए। सीरीज में लगातार दूसरी बार वह पगबाधा आउट हुए हैं। यह पहला मौका है जब कोहली वनडे में लगातार 2 पारियों में पगबाधा के रूप में आउट हुए हैं। पहले वनडे में वह केवल 4 रन बनाकर मिचेल स्टार्क का शिकार बने थे।
विशाखापट्टनम में पहली बार नहीं चला कोहली का बल्ला
विशाखापट्टनम में कोहली का रिकॉर्ड अदभुत रहा है और पहली बार वह इस मैदान पर अर्धशतक से पहले आउट हुए हैं। इस मैच से पहले कोहली ने इस मैदान पर 5 पारियों में 3 शतक और 2 अर्धशतक लगाए थे। कोहली ने इस मैदान पर 118, 117, 99, 65, 157* और 31 रनों की पारियां खेली हैं। यहां उनका औसत 100 से अधिक का था जो अब घटकर 97.83 का हो गया है।